फारुख हुसैन / लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिला बना एक बार फिर छावनी में तब्दील हो गया जब हिन्दू सवाभिमान संघर्ष समिति ने बंद करवाया पूरा शहर. संगठन की मांग थी कि बीते दिनों हुए बवाल में आरोपी पर रासुका लगाया जाय. स्थिति से निपटने को प्रशासन भी अलर्ट रहा और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर रखी थी.पिछले दिनों कर्फ्यू की मार झेल चुके यूपी के लखीमपुर शहर में हिंदू संगठनों ने आज एक बार फिर बंद का ऐलान करवा दिया है।
विहिप आदि संगठन कर्फ्यू के दौरान हुए गोलीकांड के आरोपियों पर रासुका लगाए जाने की मांग की है और उसी सिलसिले में आंदोलन की राह पर हैं। बंद के ऐलान को देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर को छावनी के रूप में बदल दिया गया पूरे दिन पुलिस और पीएसी की गस्त चलती रही और संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। आपको बता दे कि लखीमपुर शहर में पिछले दिनों आपत्तिजनकर वीडियो कांड की चिंगारी एक बार फिर भड़क उठी। इस दौरान हुए गोलीकांड के आरोपी नसीम पर रासुका लगाए जाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने
शनिवार को बाजार बंद करा दिया। इन संगठनों के साथ में कई व्यापार मंडल, कैमिस्ट एसोसिएशन के अलावा
एबीवीपी जैसे संगठन भी हैं। इन संगठनों ने दो दिन पहले ही ऐलान किया था कि शनिवार को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद शनिवार की सुबह से ही शहर का पूरा बाजार बंद हो गया। बस स्टेशन रोड, मेन मार्केट, थरबरनगंज इलाके का पूरा बाजार बंद हो गया।
बाजार बंदी की सूचना प्रशासन को पहले से थी। इस लिहाज से 250 सिपाही, आठ थानों का र्ग्स, दो प्लाटून पीएसी शहर में लगा दी गई। शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस बिठा दी गई। खुद एसडीएम सदर सैमुअल पॉल शहर में निकले और व्यापारियों से आह्वान किया कि वे डरें नहीं। कोई जबरदस्ती दुकान बंद नहीं कराएगा।प्रशासन की अपील के बाद भी शहर में एक अजीब सी दहशत देखने को मिली ।चारों ओर पुलिस का पहरा लगा रहा और उसके हिन्दू संगठनों के लोगों ने शहर में जुलूस निकाल कर एक ज्ञापन शासन से संबोधित दिया है ।जिसमें उन्होंने आरोपी पर रासुका लगाने की माँग की है । जिलाधिकारी आकाश दीप ने आरोपी की जांच करवाकर आरोपी पर कार्य वाही करने का आश्वासन दिया है ।