Categories: Crime

हे भगवान – कैसा पापी गुरु जो अपनी शिष्या को पोर्न फिल्म दिखा कर किया रेप

मोबाइल पर पोर्न फिल्म दिखाकर दो मासूम छात्राओं से किया कई बार रेप
एक्स्ट्रा क्लास के बहाने दोनो छात्राओं को रोककर बनाया हवस का शिकार
कानपुर,
श्रवण कुमार गुप्ता। धरती पर गुरु को भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया जाता है लेकिन कानपुर में   एक गुरु ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को बेहद कलंकित कर दिया, इस शिक्षक ने कक्षा सात की दो छात्राओं को कोचिंग में एक्स्ट्रा क्लास के बहाने रोक कर मोबाइल पर पोर्न फिल्म दिखाकर कई बार दुष्कर्म किया, पुलिस ने इस वहशी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। कोचिंग में बड़ी मात्रा बेहद आपत्तिजनक सामान मिलने के कारण उसको सील कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के दक्षिण क्षेत्र में नौबस्ता में कोचिंग संचालक अनिल गौड़ की कोचिंग में नौबस्ता के दो फेरीवालों की बेटियां उस्मानपुर के स्कूल में कक्षा सात की छात्राएं हैं। दोनों स्कूल में ही पढ़ाने वाले शिक्षक शिवराजपुर निवासी अनिल गौड़ की अंजली क्लासेस कोचिंग में पढऩे जाती हैं। वंही आरोप है कि हैवान शिक्षक की बहनों पर बुरी नियत थी, उनको झांसा देने के लिए एक्स्ट्रा क्लास के बहाने कोचिंग में बुलाकर उनको अश्लील फिल्म दिखाता था|
वंही बेटियों का आरोप है कि टीचर कहता था कि तुम लोगों को प्रेक्टिकल में नंबर चाहिए तो मोबाइल में यह फिल्म देखो और इसी तरह से प्रेक्टिकल होता है। यह करना पड़ेगा तभी प्रेक्टिकल में नम्बर मिलेंगे, उसने लंबे समय तक ने कक्षा सात की दो छात्रओं को प्रैक्टिकल के नाम पर पोर्न फिल्म दिखाकर हवस का शिकार बनाया, एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, फोरेंसिक टीम ने कोचिंग से शराब व खून से सना रुमाल और अश्लील वस्तुएं बरामद की हैं।
वंही जानकारी देते हुए छात्राओं का आरोप है कि टीचर ने उनके साथ चार बार रेप किया, होली के वक्त अश्लील फिल्म दिखाकर पहली बार रेप किया था, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब अनिल दोनों ही छात्राओं से दो दिन तक लगातार रेप किया, परिवार के लोगों ने बताया कि होली के बाद अनिल ने दोनों को कोचिंग में बुला मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाई और कहा स्कूल के प्रैक्टिकल में इस बार यही आएगा, इसके सप्ताह भर बाद उसने दोनों को ज्यादा नंबर देने का झांसा देकर फिर बुलाया और दुष्कर्म किया, आरोप है कि इसके बाद आरोपी दोनों को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा, एक हफ्ते पहले भी उसने दोनों छात्राओं के साथ दुष्कर्म किया, परसों रात एक छात्रा ने अपनी बड़ी बहन से पूरी बात बताई, इसके बाद बड़ी बहन ने मां-बाप को जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, कल परिवार के लोग दोनों बच्चियों को लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि से मिले, वंही एसएसपी का आदेश मिलते ही नौबस्ता पुलिस स्कूल पहुंची और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया, कोचिंग में फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जहाँ जांच के दौरान टीम ने घटना स्थल की वीडियो बनाई और कमरे से खून से सना रुमाल, दो बीयर की केन, शराब की बोतल व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की, इनमें वहां पर बड़ी मात्रा में पोर्न फिल्म की डीवीडी, कंडोम व अश्लील साहित्य भी मिला है।
वंही दुष्कर्म का मामला खुलने के बाद छात्राओं ने बताया कि आरोपी स्कूल के बच्चों को जबरन कोचिंग पढऩे के लिए मजबूर करता था, कहता था कि अगर कोचिंग नहीं पढ़ी तो एग्जाम में फेल कर दूंगा, अनिल गौड़ की कोचिंग बहुत कम चलती थी, केवल स्कूल के ही छात्र-छात्राएं उससे पढऩे आते थे।
वंही आरोपी शिक्षक को पुलिस स्कूल से पीटते हुए लाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस जब स्कूल पहुंची तो उसने पहले विरोध जताया, पुलिस ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो सिपाहियों से धक्कामुक्की करने लगा, तब सिपाहियों ने उसे पीटकर निकाला और थाने लाए।
pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

16 mins ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago