प्रदीप चौधरी/गोरखपुर
पूर्वांचल के कद्दावर नेता हरिशंकर तिवारी और उनके विधायक पुत्र विनय शंकर तिवारी के हाते पर पिछले शनिवार को भारी पुलिस बल ने बिना सर्च वारंट के छापा मारा और 6 लोगों को साथ उठा ले गयी। इस बात को मान-प्रतिष्ठा का हनन बताते हुए इसके विरोध में हाता परिवार ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत गोरखपुर कलेक्ट्रेट में अपनी ताकत दिखाई, अभी भी कलेक्ट्रेट मे भारी भीड़ मौजूद होकर अपने चहेते नेता के लिए नारे लगा रही है
अगर संख्या की दृष्टि से देखा जाए तो लगभग 4से 5हजार कार्यकर्ता हाता परिवार के समर्थन में मौजूद है,धरना का नेतृत्व गणेश शंकर, विनय शंकर ,राजेंद्र नाथ त्रिपाठी,रामअचल राजभर आदि कर रहे है। विनय शंकर तिवारी ने प्रदेश सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है वही पुलिस प्रशासन को प्रदेश सरकार की कठपुतली करार दिया है उन्होंने कहा कि हाता परिवार के ऊपर की जा रही कार्यवाही द्वेष भावना से पीड़ित है। हाता परिवार के समर्थन में जिस प्रकार की भीड़ दिख रही है उससे लगता है कि यह लड़ाई घनघोर होने वाली है इस मौके पर मण्डल के कई वरिष्ठ नेता,प्रत्याशी,पूर्व प्रत्याशी ,सांसद,विधायक आदि मौजूद है ।