गृहमंत्री का सेना के प्रति अफसोस पैदा कर रहा सरकार के प्रति जनाक्रोश
महराजगंज -घुघली से
रामचंद्र रावत की रिपोर्ट-
हाल फिलहाल मे हुई सेना पर नक्सली व आतंकवादी हमले व कश्मीर मे सेना के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से भारत की जनता छुब्द होकर आक्रोश की राह पर चल पड़ी है। बड़े मेट्रो शहरो से लेकर छोटे छोटे कस्बों, गावो तक के लोग हाथों मे कैडल, मसाल व पूतले लेकर गुस्से के साथ सड़कों पर निकल पड़े है। इस गुस्से को हमारे देश के गृहमंत्री के अफसोस जताने के बयान व ढूलमूल रवैये ने और हवा दे दी है।
सोशल मीडिया से लेकर गली नुक्कड़ तक लोग सरकार व गृहमंत्री को मजाक व गुस्से का पात्र बनारहे है।दरअसल भारतीय सेना भारतवासिवो के दिलों मे देशप्रेम व सम्मान के रूप मे रगो मे खून की तरह बहती है। लोग सेना के सम्मान को अपनी नाक की तरह समझते है। भावनात्मक रूप से सेना से जुड़ी देश की जनता सेना के साथ हुए घटनाओं को खुद से जोड़ कर आक्रोशित है।।
इसी सन्दर्भ मे सेना पर हुए हमले व कश्मीर के हालात से छुब्द हो नगर पंचायत घुघली की जनता युवावो के नेत्रित्व मे सड़क पर उतर पड़ी। लोग भारी संख्या मे हनुमान गढी मे इकट्ठा होकर पूरे नगर मे’भारत माता की जय’,’आतंकवाद मुर्दाबाद,’बन्दे मातरम;व अमर शहीद का नारा लगाते हुए सरकार के प्रति आक्रोशित दिखे। शहर भ्रमण के उपरांत सुभाष चौक पर सुकमा व कुपवाड़ा के शहिदो को भावभिनी श्रद्धांजलि देते मुमबत्तिया जलाकर मौन रखा गया व अश्रू पूर्ण आखो के साथ आयोजन को समाप्त किया। इस दौरान जोगी रावत आकाश रावत मनोज जैसवाल अनिल जैसवाल राजेश सिंह नगर के अन्य लोग मौजूद रहे ।