Categories: Crime

तीन वर्षों से लापता बेटा की मिलने की खुशी से झूम उठा पूरा गांव

नुरुल होदा खान
बलिया। बिल्थरारोड नगर पंचायत के वार्ड नं. आठ (बीबीपुर) में तब चहुंओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जब तीन साल बाद लापता छेदी वर्मा का लाडला घर लौटा। ट्रेनों में मूंगफली बेचकर परिवार की गाड़ी चलाने वाले छेदी की चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र अमन वर्मा न तो बोल पाता है और न ही बहुत कुछ समझ पाता है।

लगभग तीन साल पहले अपने पिता को ट्रेन में बैठा जानकर उसमें सवार हो गया और कहीं चला गया। फिर उसका पता ही नहीं चल पा रहा था। छेदी वर्मा व उसकी पत्नी संगीता ने पुत्र की काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। अमन के मंदबुद्घि के होने के कारण परिजनों ने उसके वापस मिलने की संभावना लगभग छोड़ दी थी। चार दिनों पहले छेदी को एक परिचित ने अमन के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बालूपार गांव में होने की सूचना दी। छेदी बालूपुर गया और वहां अपने पुत्र को देखकर अवाक रह गया। अमन में काफी बदलाव आ गये थे। इस वजह से छेदी थोड़ा असमंजस में पड़ गया। वह बेटे की पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पत्नी को बालूपुर लाने के लिए वापस घर चला गया। उधर, पिता को देख अमन काफी दूर तक उनके पीछे-पीछे गया। रविवार को छेदी व संगीता बालूपुर गांव गये वहां से खुशी-खुशी अमन को घर ले आये।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago