Categories: Crime

रीयल हैल्प ब्यूरो की ओर से आयोजित सेमिनार सम्पन्न

(Legal Awareness) मे मुख्य अतिथि रहे (Justice K Kannan)
अब्दुल रज्जाक
दिल्ली – भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का 126 वां  जन्मदिन एवं गुड फराइडे के अवसर पर  गांधी पीस फाउंडेशन, ITO में रीयल हैल्प ब्यूरो की ओर से बहुत बड़ा आयोजन (Legal Awareness)के रूप में किया गया जो कि अपराध, भ्रष्टाचार,उत्पीड़न व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारो पर अंकुश कैसे लगे चर्चा की गई और बताया गया कि कोई मामला होने पर कानूनी रूप से क्या-क्या करे।  रेलवे कलेम ट्रिब्यूनल बोर्ड के चेयरमैन के रूप मे कार्यरत और  जस्टिस  पंजाब और हरियाणा के हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज के केनन की  अधक्षता में आयोजित किया गया ।

एवं सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट जो इंटरनेशनल जस्टिस काउंसिल ऑफ  जींयुरिस्ट के प्रेसिडेंट एवं ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के चेयरमैन   ड़ाॅ आदीश अग्रवाल एडवोकेट के द्वारा संपन्न किया गया । सेमिनार को रीयल हेल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तासीम अहमद  के द्वारा आयोजित किया गया ।

सेमिनार में संविधान बनने के बाद भी औरतों की सामाज मे जो आज स्थिति है उस पर विचार विमर्श किया गया। वकीलों और जजों के द्वारा उसमें क्या संशोधन किया जाए जिससे की औरतों के साथ होने वाले अत्याचार कम हो सके , सेमिनार मे राष्ट्रीय सचिव (राकेश कुमार एडवोकेट),राष्ट्रीय महासचिव (राजेश शर्मा),राष्ट्रीय प्रशासनिक प्रभारी (रजनी बंसल), राष्ट्रीय विधि सलाहकार प्रभारी),राष्ट्रीय सचिव (उर्मिला ठाकुर), राष्ट्रीय साहित्यक अध्यक्षा (पूनम माटिया), राष्ट्रीय प्रवक्ता (सपना चौधरी),नेपाल के राष्ट्रीय प्रभारी(राजू लामा), उत्तराखंड अध्यक्ष (कीर्ति सिंह), दिल्ली अध्यक्षा (मेहनाज खान), बिहार अध्यक्षा(डॉ स्मिता शर्मा), हरियाणा अध्यक्ष (उमेश चंद जोशी), हरियाणा प्रभारी(मीना सिंह), हरियाणा उपाध्यक्ष(कमाल हुसैन), गोवा, राजस्थान,म0प्रदेश,गुजरात,महाराष्ट्र प्रभारी(हाफिज लूहार), गुजरात महासचिव(यूसुफ भाई फातिया),अब्दुल रहमान, लतेफ गुप्ता,आशा,विनोद झा, शाकिब पँवार,प्रवीण कुमार, सुनीता उपाध्याय,वरुण शर्मा, ओमपाल शर्मा, विजय शर्मा, कुनाल बंसल, सविता उपाध्याय, आशा यादव,महिला अध्यक्षा,छोटा उदयपुर(अनिसा मेमन),सचिन त्यागी आदि ने भी औरतों पर होने वाले अत्याचारों को कैसे कम किया जा सकता है पर समीक्षा की।  सेमिनार में पूरे देश के हर कोने से रीयल हैल्प ब्यूरो के आयेे सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और उनके हर क्षेत्र में होने वाली समस्याओं की जानकारी दी । सेमिनार में सीनियर एडवोकेट श्रीमती गीता लूथरा व एडवोकेट किरन चंद्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
सेमिनार में प्रधानमंत्री मोदी जी की बेटी बचाओ बेटी बचाओ योजना के तहत बेटीयों को कोख में मारना उसके बाद उनको आगे ना पढ़ाना और समाज में उनकी स्थिति को मजबूत ना होने जैसे गंभीर विचारों पर विचार विमर्श किया गया ।
मां शक्ति की चेयरमैन श्रीमती अनीता पंडित एडवोकेट ने औरतों की मदद के लिए आदमियों के भी काउंसलिंग का प्रावधान रखा। कहा कि अगर आदमी औरत की समस्याओं को समझेंगे और उस में अपना योगदान देंगे तो औरत के साथ होने वाले अत्याचार कम हो जाएंगे । रीयल हैल्प ब्यूरो की विधि सलाहकार अनीता गुप्ता एडवोकेट ने बेटी बचाओ आंदोलन के गानों के द्वारा लोगों को बेटी बचाओ के लिए भूर्ण हत्या को रोकने का प्रयास किया ।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago