करिश्मा अग्रवाल
ईरान में चुनावी गहमागहमी बढ़ गई है। बृहस्पतिवार की रात निरीक्षक परिषद ने 12वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 प्रत्याशियों की योग्यता की पुष्टि कर दी है। जिन छह उम्मीदवारों की चुनाव में भागीदारी की योग्यता की पुष्टि हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं, डाक्टर हसन रूहानी, इसहाक़ जहांगीरी कूशाई, सैयद मुसतफ़ा आग़ा मीर सलीम, सैयद इब्राहीम रईसी सादाती, मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़, सैयद मुसतफ़ा हाशेमी तबा इस प्रकार 19 मई को होने वाले चुनाव में यह छह उम्मीदवार मैदान में होंगे।
यह चुनाव कई आयामों से बहुत महत्वपूर्ण हैं और इन चुनावों पर राजनैतिक और प्रचारिक हल्क़ों की निगाहें लगी रहेंगी। ईरान की निरीक्षक परिषद चुनाव से पहले उम्मीदवारों की योग्यता की समीक्षा करती है और इस संस्था की स्वीकृति मिल जाने के बाद उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतर सकता है। यह परिषद संविधान की धारा 110 के अनुच्छेद क्रमांक 9 के आधार पर उम्मदवारों की योग्यता की समीक्षा करती है।
निरीक्षक परिषद ने जिन छह प्रत्याशियों की योग्यता की पुष्टि की है उनका संबंध अलग अलग राजनैतिक धड़ों से है। यह उम्मीदवार अनुभवी लोग हैं जो इससे पहले अलग अलग पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। 19 मई तक प्रत्याशियों के पास समय है कि वह अपने अपने कार्यक्रमों और एजेंडे से जनता को अवगत करवाएं और अपनी अपनी नीतियों का बचाव करें। इन उम्मीदवारों को राष्ट्रीय प्रसारण संस्था की ओर से अपनी अपनी नीतियों का बचाव करने का समान अवसर दिया जाएगा जिसका उपयोग करके वह अपने कार्यक्रम जनता के सामने रख सकेंगें। अतः आने वाले दिनों में चुनावी गहमागहमी और भी बढ़ने की आशा है।