Categories: Crime

अभिवावकों के सहयोग से सम्भव है बच्चों का शैक्षिणक विकास- मुकेश अग्रवाल

फारुख हुसैन
पलियाकलां-खीरी। शैक्षणिक सत्र 2016-17 के समापन पर विद्यार्थियों को परीक्षाफल वितरित करने के दौरान जाने माने शिक्षाविद एवं विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं अभिवावकों देते हुऐ कहा कि बच्चों का शैक्षणिक विकास गुरुजनों द्वारा तभी किया जा सकता है जब अभिवावकगण भी अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हैं। प्ले ग्रुप से अदिति वर्मा, अराध्या वर्मा, मेघना सिंह व अर्तिका ने सौ प्रतिंशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अल्फिशा अंशारी, अनुकृति त्रिपाठी दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे। नर्सरी से अनन्या, अर्णव गुप्ता, अविकल्प सिंह राना, तरनजोत सिंह पावनी मल्होत्रा व स्वेता गुप्ता सौ प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे जबकि निखिल बंसल व युवराज दूसरे स्थान पर तथा सनाया मिश्रा, अमोलिका, अंश शर्मा व अश्विका बंसल तीसरे स्थान पर रहे। केजी से आरव अग्रवाल, प्रिया, सुवदीप सिंह प्रथम, भूपति बोटिया, श्रेयांश शर्मा, जोहा खान, दीपेश यादव द्वतीय, हिमांशी हमाल, हम्माव रेहान, कुष्णा गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा एक से पांच तक छात्र छात्राओं में अक्षरा कुमारी, अक्षत प्रजापति, अनुकृति बडोनी, उमैर खान, मो. कैफ, नीहरज, आयुष, मीत अरोडा, अनिकेत कैथवार, गुरसिमर, अनुज, पुष्पेंद्र, रजत शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। अग्रिम महेंद्र, पीहू शर्मा, छवि द्वार्मा, उत्कर्ष सिंह, रिया, सोनू हिमांशु, हर्षिता, कुलदीप छूसरे स्थान पर, प्रियम, लक्ष्य, अर्थव, अरायना शाह, आदित्य वर्मा, पुलकित अग्रवाल, सिद्धांत टंडन, देव शर्मा, लक्ष्य मिश्रा, विपिन यादव, एकांश पाण्डेय तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा छः से आठ तक के छात्रों में हर्ष, राजदीप कौर, विशाल सिंह चौहान, अभिषेक, अरुणिमा, हरजीत सिंह प्रथम स्थान पर, अनुज, अंशिका, आकर्ष, आकाश, अर्पित क्ैथवार, अन्विता शुक्ला दूसरे स्थान पर रहे, अनज, आर्यन, गुनगुन, सचिन,खुशप्रीत कौर, नवनीत कौर तीसरे स्थानों पर रहे। कक्षा नौ व ग्यारह सें विज्ञान व कामर्स वर्गों से कनिष्का गुप्ता, नंदिनी मिश्रा, अमन कुमार, रमनदीप कौर ने प्रथम, हर्ष चौहान, कोमलप्रीत कौर, पीयुष, हरिप्रिया त्रिवेदी ने द्वतीय, सूर्यांस, वंशिका, श्वेता, व विपिनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों कें अथक प्ररिश्रम की सराहना करते हुऐ विद्यालयाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने भी बच्चों की सफलता पर शुभकामनाऐं देते हुऐ हुऐ उन्हें अन्य बच्चों के लिये प्रेरणाश्रोत बताया। प्रधानाचार्य श्री एच पी बडोनी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षाफल हेतु अभिववाकों के सहयोग पर उनको धन्यवाद देते हुऐ विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

pnn24.in

Recent Posts

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

2 mins ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

14 mins ago

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

5 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

6 hours ago