फारुख हुसैन
लखीमपुर (खीरी)// नौगवां खीरी के ग्राम पंचायत कुवरपुरकलां की राजस्व विभाग खैरा मे ग्यारह सौ एकड भूमि पर अवैध तरीके कब्जा लगभग बीस वर्षो से किये हुये है जिस भूमिधर खातेदारो की भूमि है वो तहसीलो मे भटक रहे है वो किसानो की भूमि पर कब्जा नही मिल रहा है कोई अधिकारी दुबहा वासियो की फरियादे नही सुन रहे है दुबहा के वासियो ने बताया कि जहां जाते है कोई अधिकारी बात नही करता
भूमिधर खातेदार अभी तक कोई कब्जा दिलाने के लिये कोई प्रशासन ने कदम नही उठाया लगभग 41किसानो की वन विभाग ने कब्जा कर रखा है किसानो ने अपनी फरियाद लेकर गये लेकिन ये कहकर टाल दिया कि वन विभाग के ही सुलह समझते से होगा लेकिन वन चौकी मे वन छेतरा अधिकारी कहता है लगभग एक वर्ष से पहले कुध नही हो सकता है ग्यारह सौ एकड भूमि ग्राम समाज की भूमि माफियो का कब्जा है जो दुबहा के किसानो के पास केवल खैरा का ही सहरा है क्योकि दुबहा के वसिदो के पास भूमिधर भूमि नही है मा. मुख्यमन्त्री जी ने ग्राम समाज की जमीन खाली करने के लिये आदेश किया लेकिन आदेश का कोई पालन नही किया जा रहा खैरा मे ये कहकर टाल दिया जाता पूरे खैरा मे यथास्थित है लेकिन वहॉ कुछ नही लेकिन बडे भूमिमाफियो के है क्योकि जमीन बचाने लिये बताया जाता है कि खैरा मे इस्टे है लेकिन प्रशासन कि अभी भी सो रहा है दुबहा कुवरपुरकला के वासिदो का कहना है कि यादि एक सप्ताह के अन्दर खैरा से भूमिमाफियो से जमीन खाली करायी गयी तो मा.मुख्यमन्त्री का दरवाजा खटखटायेगे ।