Categories: Crime

गये थे गंगा में नहाने, समा गए काल के गाल में

ताब्जील अहमद
कौशाम्बी जिला के कोखराज थाने के अंतर्गत शिहोरी गाव में आज घर से 7 लड़के निकले थे गंगा नहाने जिसमे से डूब रहे 4 लड़कों को साथ के लड़कों ने बचा लिया लेकिन दो नही बचा पाये और डूब गए ये बात गाँव में आग की तरह फैल गई और गाँव के लोग फौरन कूद पड़े गंगा में युवकों को ढूंडने काफी मश्क्कत के बाद ज के मिली युवक की डेड बॉडी युवक की शिनाख्त फरहान 20 पुत्र मुकीम मुस्तकीम 15 वर्ष पुत्र मो असलम के रूप में हुई।

फरहान 4 भाइयो में 3 तीसरे नम्बर का और दो बहन भी है जैसे घर वालो को मालूम चला की लड़का गंगा में डूब गया माँ बाप का रो रो के बुरा हाल मुस्तकीम बॉम्बे में रहेता है वो घर आया था घूमने के लिये लेकिन मुस्तकीम की जिंदगी का आखरी दिन था ये मालूम नही था माँ बाप का तो रो रो के बुरा हाल है गाँव वालों की सुचना पर पहुँची पुलिस ने गोता खोरो की मदद से युवको की लाश को गंगा से बरामद कर लिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेके पोस्मार्टम के लिए चील घर भेज दिया बाकि के बचे पाचं लड़को में डर भरा हुआ है दोस्तों की मौत का लेकिन अनहोनी को कौन टाल सकता है गाँव के बगल से ही गुजरी हुई गंगा नदी और अभी दोस्त चल दिए नहाने के लिए लेकिन दो नही लौटे दोस्त गाँव में छाई हुई है मायूसी ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago