Categories: Crime

अर्दोग़ान इराक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे – इराकी प्रधानमंत्री

वीनस दीक्षित 

बग़दाद. इराकी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बल देकर कहा है कि इराक की राष्ट्रीय संप्रभुता है और इस देश के कानून के अनुसार स्वयं सेवी बल इस देश की सेना के एक भाग हैं। इराक के प्रधानमंत्री कार्यालय से गुरूवार को एक विज्ञप्ति जारी की गयी जिसमें तुर्की के राष्ट्रपति से इराक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की मांग की गयी है।

इराकी प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इराक के स्वयं सेवी बल इस देश की सेना के साथ मिलकर आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध कार्यवाहियों में भाग ले रहे हैं और इस दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण सफलताएं भी अर्जित की हैं।
इराकी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने बल देकर कहा है कि इराक की राष्ट्रीय संप्रभुता है और इस देश के कानून के अनुसार स्वयं सेवी बल इस देश की सेना के एक भाग हैं। इसी प्रकार इराकी प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी होने वाली विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वयं सेवी बल इराक और इराकी जनता के प्रति वफादार रहे हैं और वे किसी देश के अनुसरणकर्ता नहीं हैं।
इराकी प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी होने वाली विज्ञप्ति में इराक के पड़ोसी देशों का आह्वान किया गया है कि वे इराक के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने से परहेज़ करें और आतंकवाद से मुकाबले में जो क्षेत्र और विश्व की सुरक्षा के लिए खतरा है, उसकी सहायता करें।
बुधवार को तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यअ अर्दोग़ान ने आतंकवादियों के समर्थन के परिप्रेक्ष्य में इराक के स्वयं सेवी बल को भी आतंकवादी संगठन का कहा था। उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए तुर्की के राजदूत को बगदाद में इराकी विदेशमंत्रालय में तलब किया गया था।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago