Categories: Crime

पलिया के प्रमुख समाचार फारुख हुसैन के संग

कलश यात्रा के साथ आरम्भ होगा राम जानकी महोत्सव

पलियाकलाँ-खीरी। तहसीलदार आवास के पीछे निघासन रोड पर स्थित सीताराम मंदिर पर राम कथा के साथ राम जानकी महोत्सव का भव्य आयोजन पांच अप्रैल से तेरह अप्रैल तक रामभक्तों के द्वारा बडी धूमधाम से करवाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ आज पूर्वाहन मोहल्ला किसान स्थित खाटू श्याम मंदिर से कलश यात्रा के साथ आरम्भ होगा।

महोत्सव के वरिष्ठ सेवादार रामकिशोर वर्मा ने बताया कि मूलतः ब्रज क्षेत्र की पावन धरती से नगर में पदार्पण कर चुके परमपूज्य गुरु श्री दीपक कृष्ण गोस्वामी ठाकुर जी महराज के मुखारबिन्दु से अपराह्न तीन बजे से लेकर सायं पांच बजे तक संगीतमय श्रीरामचरित मानस कथा का श्रवणकर भक्तगण सांसारिक मायामोह, कष्टों, रोग-व्याधियों आदि से मुक्त होकर निर्भय, स्वस्थ एवं सर्वसम्पन्नतायुक्त अध्यात्मिक जीवनपथ पर अग्रसर हो सकते हैं। आयोजक मण्डल की ओर से दीपक वर्मा, कल्याण अग्रवाल, आलोक मिश्रा, अनुज गुप्ता आदि ने भक्तगणों से अधिक से अध्सिक संख्या में पहुँचकर रामकथा सुनने एवं राम जानकी महोत्सव में सहभागिता करने का अनुरोध किया है।

समाजसेविका ने करवाया फलाहार
पलियाकलां-खीरी। नगर की प्रमुख समाजसेविका एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठतम महिलानेत्री श्रीमती कुन्ता अग्रवाल ने नवरात्र के पावन अवसर पर माता भवानी के भक्तों व श्रद्धालुओं को फलाहार करवाया गया। स्िानीय अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में विद्धान पण्डित सोमेश माधव मिश्र द्वारा माता अम्बिका के चित्र के समक्ष विधिवत हवन पूजन करवाया गया। जिसके पश्चात माता की दिव्य आरती में सैकडों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुष भक्तगणों द्वारा भजन के साथ माता के जयकारे लगाये। पूजन उपासना के बाद सभी श्रद्धालुओं ने पंक्तिवार बैठकर फलाहार किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता, नगर के प्रमुख समाजेसेवी गुन्नू बाबू श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण अग्रवाल, अजय गुप्ता, व्यापारी नेता रवि गुप्ता, कोआपरेंटिव बैंक की पूर्व संचालिका एवं भाजपा नेत्री लक्ष्मी देवी गुप्ता, नितेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, जसवीर फलोरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोतवाली में भ्रष्टाचार की नजीर बना नसीर
पलियाकलाँ-(खीरी)// कोतवाली क्षेत्र में अपनी दबंग कार्यशैली अवैध उगाही के लिये पहचाने जाने वाले आरक्षी नसीर पर विभागीय मेहरबानी का आलम यह है कि खनन माफिया को खुलेआम सिनेमा चौराहे पर अवैध खनन हेतु प्रेरित करते देखा जा सकता है। मामला सोमवार सायं लगभग सात बजे का है जहाँ अवैध खान बन्द करने के आदेशों से बौखलाये खनन माफिया के गुर्गे गन्ना समिति के गेट के पास एक दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ धंधा बदलने की कार्ययोजना तैयार कर रहे थे तभी अपने एक अन्य साथी के साथ बंशी नगर चौकी पर तैनात आरक्षी नसीर वहां पहुँचकर खनन आरोपियों को बेधडक होकर खनन करने की तरकीबों के साथ प्रेरित करने लगा। नसीर ने उन्हे बताया कि एडीएम साहब के यहां प्रार्थनापत्र देकर अपने घरेलू काम के लिये रेता व मिट्रटी की अनुमति ले आओं और फिर उसी की आड में फिलहाल महीनों तक खनन चलता रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह वहीं नसीर आरक्षी है जिसे अवैध खनन में उगाही की शिकायतों के चलते उव्वाधिकारियों के मौखिक आदेशों के बाद बेमन से कोतवाल पीके झा द्वारा उस हल्के से हटाया गया था। बताया जाता है कि अवैध खनन की आमदनी रुकने के बाद खनन माफिया को बल देने के लिये कोतवाल पलिया द्वारा नसीर को हौसला अफजाई  हेतु बुलाया गया था। कुछ आरक्षियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोतवाल पी के झा सभी सिपाहियों को नसीर आरक्षी का उदाहरण देते हुऐ भ्रष्ट कार्यशैली का उदाहरण देते हैं किन्तु जिनका ईमान जिन्दा है वह कई बार इधर से उधर स्थानान्तरण की कार्यवाही झेलने के बाद भी कोतवाल की बताया भ्रष्ट शैली अपनाने को तैयार नहीं है और कोतवाल व नसीर के भ्रष्टाचार के खुलासे के लिये मोबाइलों की काल डिटेल के खुलासे की मांग कर हे हैं। अपने नियुक्ति हल्कों में गस्त एवं ड्यूटी के स्थानपर नगर क्षेत्र में गस्त व हमराही में जबरन ड्यूटी करवाये जाने पर भी आरक्षियों में खासा रोष देखा गया, बकौल आरक्षी उन्हें उनके निर्घरित हल्कों में नहीं भेजा जाता ऐसे में अगर कोई अपराध उक्त क्षेत्र में घटित होता है है तो उसकी जिम्मेदारी को लेकर आरक्षीगणों में भय के साथ साथ रोष व्याप्त है।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

4 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

4 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago