Categories: Crime

प्रेम प्रसंग में फसे युवक की हत्या गांव के किनारे खेत मे मिली लास युवती समेत तीन गिरफ्तार

अग्रसेन
देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या कर दी गई। छात्र का शव गांव के बाहर एक खेत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव की एक युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बघौचघाट थाना क्षेत्र के हरिमहुंवा के मिश्रौली टोला निवासी 19 साल का गोविन्द गौड़ इंटर का छात्र था। उसका गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की रात में वह खाना खाकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोने चला गया। रात में उसके मोबाइल पर फोन आया। इस पर वह मोबाइल छोड़ कर चला गया। भोर में गोविन्द के मोबाइल पर फोन आया। परिजनों ने फोन उठाया तो एक युवती ने गोविन्द की हत्या की सूचना दी।
परिजन छात्र को घर और गांव में खोजने लगे। सुबह होने पर गांव के पूरब गन्ना के खेत में ट्यूबेल के समीप छात्र का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक का मोबाइल बरामद कर रात में उन नम्बरों से हुई बात के आधार पर एक युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। क्षेत्राधिकारी सदर डा. अजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक की हत्या के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ चल रही है हत्या का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago