Categories: Crime

बिजली की घोर कटौती से लोग सड़क पर उतरे

सुहेल अख्तर
अमीला/घोसी:अमीला में  आये दिन बिजली कटौती से  गुस्साये लोग ने वाराणसी -गोरखपुर राज्यमार्ग 29 पर उतर आये और चक्का जाम करके प्रदर्शन किये। बार बार बिजली कटौती से गुस्से में सड़क पर उतरे और सड़क पर  चक्का जाम किये। दिन में लूह चलने से बिजली बाधित रहती है। रात में बिजली आती है फिर अपना रंग दिखलाती है।

बिजली विभाग के पाण्डे पार सब स्टेशन से अघोषित कटौती से परेशान विवेक राय ,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी घोसी विधान सभा के नेत्रित्व में सैकड़ो नगर वासीओ ने धरना प्रदर्शन व जाम किया।  मौके पर कोतवाल शैलेश सिंह ,एस डी ओ, बिजली विभाग परशुराम ठाकुर ,अमिला चौकी इंचार्ज अरुण कुमार दुबे के आश्वासन पर प्रदर्शन व जाम समाप्त हुआ। तो कूछ ही देर बाद कटी बिजली कि सप्लाई शुरू हो गई।
pnn24.in

Recent Posts