Categories: Crime

श्रवस्ती – पुलिस को मिली सफ़लता चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ़्तार

आफताब फारुकी
श्रवस्ती जिले के थाना सोनवा की पुलिस को मिली बड़ी सफलता मुख़बिर की सुचना पर सोनवा थाना उप निरिक्षक मैं हमराही के साथ अभियुक्त सुरेश पुत्र बंशराज निवासी बढई गांव थाना मलहीपुर श्रवस्ती के पास से चोरी की एक मोटरसाइकल व् एक अदद की अवैध तमंचा दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया उप निरिक्षक राजीव कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के खिलाप मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया. मु०अ०सं०- 865/17 धारा-457,380,411भा०द०वि० व मु०अ०सं०- 870/17  धारा-41/17 भा०द०वि० , 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।
pnn24.in

Recent Posts