Categories: Crime

औचक निरीक्षण से सफाई कर्मियों में हड़कंप

सी.पी.सिंह विसेन
बलिया :– बेरुआरबारी ब्लाक के  गाँवो की सफाई व्यवस्था को लेकर गाँवो में इस समय अचानक अधिकारियों के जांच से गाँवो में नियुक्त सफाई कर्मियों में हड़कमप मचा हुआ है। मंगलावर को ए0 डी0 ओ0 पंचायत मनोज यादव सुबह 8 बजे से ही शाहपुर, राजपुर, आसचौरा, शिवरामपुर , सहोडीह, नरायनपुर नम्बर-2, व वड़सरी  गाँवो का तूफानी दौरा किये जहा जांच के दौरान सात गाँवो में 20 सफाई कर्मियों में 5 अनुपस्थित मिले ।

उन्होंने बताया कि साहोडीह में तीन , शाहपुर में दो सफाई कर्मियों तैनात है जो सभी गायब मिले।  गाँवो का औचक निरीक्षण कर 5 अनुपस्थित सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के लिए डी पी आर ओ बलिया को संस्तुति कर भेज दिया । साथ ही कहा कि अपने काम से लापरवाही कंरने वालो को अब किसी भी कीमत पर बक्सा नही जाएगा। जिससे सफाई कर्मियों में हड़कंप मचा है । वही हर गांव से सफाई व्यवस्था से गांव के लोगो ने अधिकारी से नाराजगी जाहिर की साथ ही लोगो ने बताया कि ये सफाई कर्मी गाँवो से सफाई के नाम पर सरकार से हर माह भारी भरकम वेतन तो पाते हैं लेकिन गाँवो में इनका मुश्किल ही दर्शन होता है । जिससे गांव की सभी नालियां कूड़ा से भरा पड़ा है। जिस पर श्री यादव ने सभी सफाई कर्मी को अपने कामो को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही  अन्यथा की स्थिति में कड़ी से कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहने की बात कही । जांच के बाद पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान श्री यादव ने कहा कि मैं स्वयं इस तरह गाँवो में जाकर स्थिति का जायजा बराबर ल् रहा हूँ ।अगर कहि भी गाँवो में गन्दगी दिखी या किसी की शिकायत मिली तो सम्बन्धितों पर कार्यवाही निश्चित होगी ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago