Categories: Crime

जौनपुर में अंबेडकर जयंती पर बवाल व आगजनी

अनुपम राज 

खेतासराय (जौनपुर): गोरारी में अंबेडकर जयंती पर शुक्रवार की शाम निकले जुलूस में चल रहे डीजे को बंद कराने के दौरान दो वर्ग आमने सामने आ गए। मचे बवाल में मारपीट, पथराव, आगजनी के साथ हवाई फायरिंग भी हुई। एक दूसरे पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। उपद्रव में सौ नंबर टीम के एक सिपाही समेत कई लोग जख्मी हो गए। खबर लगी तो डीएम डा. बलकार सिंह, एसपी अतुल सक्सेना, दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाने की कोशिशें होती रहीं। करीब ढाई घंटे बाद हालात पर काबू पाया गया। आला अधिकारी देर रात तक मौके पर डटे रहे। पुलिस के वाहन लगातार चक्रमण करते रहे। इसके बाद भी माहौल तनाव पूर्ण बना रहा। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गोरारी गांव से करीब 200 मीटर भीतर दलित बस्ती है। यहां के लोग डीजे और बैंड बाजे के साथ जुलूस लेकर निकले। शाम करीब 5 बजे जैसे ही जौनपुर-शाहगंज मुख्यमार्ग पर आने लगे ऊंचाई होने के कारण डीजे नहीं चढ़ पाया। इसके बाद सभी जुलूस को एक धर्म विशेष की बस्ती की ओर से गुजारने लगे। शोर-शराबे के साथ जुलूस निकलने लगा तो लोगों ने आपत्ति जताई। इसको लेकर दोनों ओर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि बस्ती के लोगों ने जुलूस में चल रहे कुछ युवकों की पिटाई कर दी। इससे भीड़ आक्रोशित हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। घरों से लाठी और धारदार हथियार निकल आए। काफी देर तक पथराव होता रहा तो किसी ने सौ नंबर पर फोन किया। टीम पहुंची तो हालात देख सिहर गई। हमले में एक सिपाही भी घायल हो गया। साथी उसे लेकर वहां से भागे। थोड़ी ही देर में आक्रोशित भीड़ ने 3 गुमटियों को आग के हवाले कर दिया। कई घरों के टिन शेड तोड़ दिए गए। कुछ ही देर बाद दोनों ओर से पेट्रोल बम भी फेंके गए। गुलैल में कांच की गोलियां लगा कर मारा गया। एक पक्ष की ओर से गोलियों की तड़तड़ाहट भी सुनाई देने लगी। तब तक खबर पा कर सीओ और एसओ भी मौके के लिए निकले। बीच सड़क पर हो रहे बवाल के चलते उनके वाहन भी पीछे ही फंस गए। खबर लगी तो डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी वहां पहुंच गए। करीब ढाई घंटे के गोरिल्ला युद्ध के बाद किसी तरह हालात पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम बुला कर आग बुझाई गई। दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह हटाया गया। घायल असलम, हीरा, अशोक सोनी, दिनेश, सिपाही भूपेंद्र सिंह, सुजीत को इलाज के लिए भेजा गया। यहां हीरा और सुजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि हालात पर काबू पा लिया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago