करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
अभिनेता इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, जो अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाने के दौरान पैरेंट्स के सामने खड़ी होने वाली मुश्किलों के मुद्दे को उजागर करता है।फिल्म में पाकिस्तानी अदाकारा सबा कमर, बाल कलाकार रिषिका सहगल और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि,आज के अभिभावकों को अपने बच्चों को अच्छे और अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने के लिए कितनी तकलीफें उठानी पड़ती हैं और इस दौरान वो जिस मुश्किलों, परेशानियों और निराशाओं के दौर से गुजरते हैं,उसे ट्रेलर में बखूबी दर्शाया गया है।ट्रेलर बताता है कि समाज में स्टेटस के लिए बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाना और अंग्रेजी भाषा बोलना आना कितनी बड़ी मज़बूरी होता है। इस फिल्म के एक संवाद में अपनी बच्ची को प्राइवेट स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए पत्नी अपने पति से कहती हैं,
“सरकारी स्कूल में जाएगी तो कुछ नहीं सीख पाएगी, कोई अंग्रेजी में बात करेगा तो उसकी रूह कांप जाएगी, सोसाइटी में फिट नहीं हो पाई तो लोनली और डिप्रेस हो जाएगी…..। “
फिल्म का यह संवाद समाज में अभिभावकों की सोच को बयां करते हैं। इस फिल्म से इरफान एक ऐसे मुद्दे को सामने ला रहे हैं, जिससे आज भारत का हर मध्यम वर्ग परिवार पीड़ित है।इससे पहले इस मुद्दे को किसी फिल्म में इतनी संजीदगी से नहीं दिखाया गया है।