Categories: Crime

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में उज़्मा सोलंकी ने विद्युत उपकरण की उतारी महाआरती

मनीष गुप्ता के साथ समीर मिश्रा
कानपुर.के.मीरपुर कैन्ट पकरिया  का चौराहा पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा सोलंकी की अध्यक्षता में अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में मीरपुर स्थित विद्युत उपकरणों की महाआरती का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उज़्मा सोलंकी ने कहा की  जहां एक तरफ सूर्य देव आसमान से आग बरसा रहे हैं गर्मी के कारण आम आदमी का जिना दूभर हो गया है।

यहां गर्मी दिन-ब-दिन एक नया प्रचन्ड  रुप ले रही है  इस गर्मी से बचने का एक ही साधन होता है विद्युत उपकरण लेकिन योगी सरकार में अघोषित विद्युत कटौती ने आम जनता  का तो  जीना दूभर कर दिया है। बिजली का कोई ठिकाना ही  नहीं होता की  वह कब आएगी कब चली जाएगी दिन की तो बात छोड़िए जब बिजली रात में चली जाती है।तो घर में बच्चे गरमी के कारण रो रो कर गर्म के मारे बिलखाकरते है  महिलाओं, बुजुर्गों की नींद हराम  हो जाती है नींद ना पूरी होने के कारण दिनभर आदमी चिढ़चिढ़ा सा हो जाता है।योगी सरकार अपने कामों का ढिंढोरा तो बहुत पिटती है की 24 घंटे बिजली कानपुर वासियों को दी जाएगी लेकिन वह 24 घंटे बिजली सिर्फ प्रदेश सरकार के सरकारी कागजों में दिखती है। वास्तविकता में वह कहीं नहीं दिखती हैं। क्या यही अच्छे दिनों का सपना मोदी सरकार ने दिखाया था।अब तो इनका यह भी बहाना नहीं हो सकता है की प्रदेश सरकार इनकी नहीं है केंद्र और प्रदेश सरकार दोनों ही भारतीय जनता पार्टी की है। तो फिर ऐसा कानपुर की जनता को क्यो ईतनी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है  साथ दो मुंह व्यवहार क्यों इसी के विरोध में मीरपुर चौराहे पर विद्युत उपकरणों की जैसे की  कूलर पंखा बल्ब सीएफएल लिऐ मुस्लिम महिलाओं ने महाआरती की है। और कहा कि विद्युत उपकरण भी भगवान की तरह हो गए हैं और भगवान की तो आरती ही की जाती है। वह री योगी सरकार कहते हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन जो दिखता है सबका साथ और पूंजी पतियों का विकास। कार्यक्रम में मुख्य रुप सेहाजी उज्मा इकबाल सोलंकी,हसन सोलंकी,हाजी एहसान सोलंकी,फैज अहमद,ऐजाज खान,फारूक, आदिल,अमीर, साकिर अली,सालाकार,बब्लू,सकील अहमद, सलमान,मो शोएब,तांजीन अलवी, तारानुम, नाफीसा, मेहरों नेशा,व लाज्जावाती, आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago