Categories: Crime

बहराइच राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा ने विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, शिक्षको के फूले हाथ पांव

सुदेश कुमार

बहराइच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति, विद्यालयों में पठन-पाठन, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की स्थिति का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मा. राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एम.ओ.एस.) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने जिला कोषागार, तहसील बहराइच, आबकारी गोदाम, गेहूॅ क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति डीहा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा तथा कस्तूरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय बेगमपुर का औचक निरीक्षण किया।

कोषागार बहराइच के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्रीमती जायसवाल ने विभिन्न कक्षों एवं पटल का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा कार्यालय की उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के दौरान मुख्य कोषाधिकारी रमेश चन्द्र को निर्देश दिया कि पंजिका में माहवार पड़ने वाले अवकाशों का अंकन कराया जाय। जिला कोषागार में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। तहसील बहराइच के निरीक्षण के दौरान परिसर में कक्षों में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर राज्य मंत्री श्रीमती जायसवाल ने नाराज़गी व्यक्त की। तहसील के निरीक्षण के दौरान श्रीमती जायसवाल ने उप जिलाधिकारी कोर्ट, मीटिंग कक्ष, तहसीलदार न्यायिक का न्यायालय, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग सहित अन्य कक्षों एवं पटलों का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव एवं सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग के निरीक्षण के दौरान कुछ फाईले ज़मीन पर रखी हुई पाये जाने पर  मंत्री ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पत्रावलियों एवं अभिलेखों का समुचित रख-रखाव किया जाये तथा कार्यस्थल पर पर्याप्त साफ-सफाई भी रखी जाये। श्रीमती जायसवाल ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि अपनी देख-रेख में तहसील परिसर एवं कार्यालय भवन की पर्याप्त साफ-सफाई करायें भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की गन्दगी और अव्यवस्था पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसके पश्चात मा. मंत्री ने तहसील परिसर में स्थित आबकारी गोदाम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गोदाम प्रभारी आबाकरी निरीक्षक वीवी मिश्रा मौजूद नहीं थे। यहाॅ पर गोदाम परिसर एवं गोदाम के अन्दर पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर मौके पर मौजूद आबकारी आरक्षियों को निर्देश दिया गया कि गोदाम के अन्दर व बाहर पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाय। इसके उपरान्त राज्यमंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने गेहूॅ क्रय केन्द्र साघन सहकारी समिति डीहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी राहुल शुक्ला के कक्ष में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर निर्देश दिया कि केन्द्र पर समुचित साफ-सफाई रखी जाय। गेहूॅ खरीद की बाबत जानकारी प्राप्त करने पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि आज से गेहूॅ की आवक प्रारम्भ हुई है। श्री शुक्ला ने बताया कि कृषक अखिलेश कुमार पुत्र स्वामी दयाल से 122.50 कुण्टल गेहूॅ की खरीद की गयी है। इस अवसर पर श्रीमती जायसवाल ने गेहूॅ क्रय केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप यहाॅ पर आने वाले किसानों को पूरी पारदर्शिता के साथ समुचित सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर किसानों व उनके मवेशियों के बैठने, छाव एवं पीने के पानी का भी माकूल प्रबन्ध रखा जाय। उन्होंने कहा कि गेहूॅ क्रय केन्द्र पर किसानों का कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए
pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

31 mins ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago