Categories: Crime

मऊ आंचलिक समाचार संजय ठाकुर और सुहैल अख्तर के साथ

संजय ठाकुर
स्वच्छ्ता अभियान को ठेगा दिखा रहे है प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक
घोसी(मऊ) बड़राव शिक्षा क्षेत्र के अहमदपुर असना प्राथमिक पाठशाला का हाल बेहाल हो चला है। जैसा की केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के द्वारा सभी कार्यालय , स्कूल तथा गांव नगर को साफ रखने की बात की जा रही है तथा लोगो को शौचालय बनवाने में आर्थिक सहयोग कर रही है तो वही समाज का बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षक ही उसे ठेगा दिखाते नजर आ रहे है।

ये वाक्या  बड़राव शिक्षा क्षेत्र के अहमदपुर असना की है। जहाँ लगभग पिछली प्रधानी से साफ सफाई का कार्य नही हुई है।तो वही गन्दगी की वजह से बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर है। विद्यालय में कुल 10 बच्चे ही पढ़ने आते है । तो वही इन बच्चो की पढ़ाने शिक्षको की संख्या चार से पांच है। तो इसी क्रम में हमारे प्रतिनिधि ने घोसी शिक्षा क्षेत्र के तिलई बुजुर्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो इस विद्यालाय के शौचालय में काफी दिनों से ताला बन्द रहता है। तो वही विद्यालय के बच्चों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हम शौच  खुले में करते है। तो वही बच्चो के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय के ठीक बगल में मुर्गी फार्म है। जिससे बच्चो में संक्रामक रोग फैलने की भी आशंका है। लेकिन इस विद्यालय पर आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी देखकर नजर अंदाज कर रहे है। जब इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी डा0 राजेश कुमार से बात की तो उनका कहना था कि यदि इस सम्बन्ध में कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जायेगी कहकर अपना पलड़ा झार लिया।

65 मामलों में से 64 का निस्तारण किया गया
सुहेल अख्तर
मऊ :भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा श्रावस्ती माॅडल के अनुसार जनपद के 11 थानों में 22 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 10 सदस्य है जिसमें राजस्व, पुलिस, चकबन्दी के कर्मचारी सम्मिलित है।
जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा कोपागंज थाना क्षेत्र के खुखुन्दवा गांव का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियोको सख्त निर्देश दिये कि सभी टीमें जब गावो में जाये तो वहां के सभी मामलो का निस्तारण करने के बाद ही टीम वापस आये। जिलाधिकारी द्वारा चारो उपजिलाधिकारियो को भी निर्देश दिये गये कि एस0डी0एम0 भी कम से कम एक गांव का निरीक्षण अवश्य करे। आज जनपद में बीबीपुर, मेउडीकला सुरजपुर, भठिया, खुखुन्दवा, शाहपुर, खालिसा, भैरोपुर खर्मा, सैदपुर, खरेंवा, अहिरूपुर, परसिया केशोपुर, अम्मा भेलउर, दुबारी, बरकोला, रौदाभगवानपुर, कतवारू यादव, कुचहरा, तिवारीपुर, रसूलपुर, टड़वा मुतलके पलिया, समशाबाद में टीमों द्वारा जाकर 65 मामलों में से 64 का निस्तारण किया गया।
सभी अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करेगे-मऊ डीएम
सुहेल अख्तर
मऊ :जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला द्वारा वुधवार को 10:20 बजे बी0डी0ओ0 रानीपुर, फतेहपुर मऊ के कार्यालय में बैठने का लोकेशन मोबाइल से लिया गया। आप द्वारा बताया गया कि आप कार्यालय में उपस्थित नहीं थें। जैसा कि आप अवगत ही हैं कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे 12:00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जन सुनवाई करेगे, जो आपने नहीं किया। कृपया स्पष्ट करें कि आप उक्त अवधि में कार्यालय में क्यों नहीं बैठे।  कृपया इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करे कि क्यों न आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
मुख्य विकास अधिकारी मऊ को इस आशय से कि जिन-जिन विकास खण्डो में अतिरिक्त प्रभार खण्ड विकास अधिकारियो के पास है, उनके दिन नियत किये जाय कि किन-किन विकास खण्डो में कब-कब वे बैठगे। उनके उपस्थित न रहने पर कौन अधिकारी बैठेगा और वहाॅ जो बैठेगा वह जन सुनवाई करेगा। इस सम्बन्ध में अलग से पत्र भी जारी करने का कष्ट करे।
समीक्षा बैठक संपन्न
मऊ :जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में मुख्य मंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो के निर्धारित 80 प्रारूप, निर्माण कार्य, मनरेगा एवं शौचालय निर्माण में माह मार्च,2017 तक हुई प्रगति की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री जी के समस्त विभागों को जो निर्देश मिल रहे हैं उसके अनुरूप त्वरित गति से विकास के कार्य में लगे। निजी विद्यालयो की ज्यादा फिस एवं पाठ्य पुस्तको के ज्यादा मुल्य वसूलनें के सम्बन्ध में का फी नाराजगी व्यक्त की और जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि निजी स्कूल के प्रबन्धकों के साथ बैठक कर इसका समाधान कराये। कार्यदायी पैक्स फेड के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहने पर उनका स्पष्टीकरण लेने के लिए निर्देश दिये गयें। अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि जिला मुख्यालय स्तर पर 24 घण्टे तहसील स्तर पर 20 घण्टा और ग्रामिण स्तर पर 18 घण्टें बिजली अवश्य उपलब्ध कराने के लिए अनुपालन करे।
अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को निर्देश दिये कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में 15 जून,2017 तक गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप समय से कार्य करान सुनिश्चित करे। सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देश दिये कि टेन्डर की व्यवस्था अब ई-टेन्डर लागू हो गयी है। कोई भी टेन्डर अब ई-टेन्डर के माध्यम से जारी किये जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी निर्देश दिये कि सी0एच0सी0 और पी0एच0सी0 एवं जिला अस्पताल पर डा0 अभी भी समय से नही पहुच रहे हैं जिससे जनता द्वारा ये शिकायत प्राप्त होती रहती है ये बिलकुल क्षम्य नही है। इसी क्रम में समस्त विभागो के विकास कार्याे की समीक्षा की गयी।
इसअवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, उपनिदेशक कृषि आशुतोष मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी शेष देव पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[4/12, 8:01 PM] MAu ब्यूरो Sanjay Thakur: मऊ :जिले में बन्द पडी उत्तर प्रदेश काटन मिल परदहां एक बार फिर गुलजार होगी उत्तर प्रदेश शासन के निर्देेश पर जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला, नगर मजिस्टेट राम अभिलाष, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, महाप्रबन्धक उद्योग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत की टीम के साथ निरीक्षण किया गया।     जिलाधिकारी ने सभी टीम के सदस्यो से पूरी सम्पत्ति का आकलन तथा फैक्ट्री की स्थिति की रिपोर्ट आज ही प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

26 mins ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

34 mins ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

48 mins ago