Categories: Crime

जेसीआई कोहेनूर ने बड़े ही धूमधाम से मनाया बैसाखी उत्सव

राजू आब्दी
झांसी l जे सी आई कोहिनूर  ने आज बैसाखी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया l जेसीआई कोहेनूर की अध्यक्ष वैशाली का कहना है कि ‘मानव की बंधु भावना जीवन की प्रभु सत्ता से परे है’ और यह त्योहार बैसाखी का त्यौहार हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की एकता का प्रतीक है l जेसीआई कोहिनूर सब त्योहारों को एकता के प्रतीक मानकर मनाते हैं l

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी माहौल रहा जिसमें कोहिनूर के सदस्य सिंह इज किंग पंजाबी कुड़ी के परिधान में आए एवं ढोल की मस्ती में लस्सी पीते हुए लगता है पंजाब की सुगंध को झाँसी में ले आए l इस में विभिन्न वेशभूषा परिवेश के विजेता रहे जैसे ‘सिंह इज किंग’ में सौम्या अग्रवाल को नवाजा गया l कुड़ी पटाखा में अंजली सिंह को पूरी में राबिया खान को, कुड़ी पंजाबन मैं शालिनी पराड़कर पंजाबन कुड़ी स्पेशल वैशाली पुंशी आदि को नवाजा गया l
कार्यक्रम के अंत में पंजाबी कुड़ियों के रूप में काला चश्मा नामक गीत पर सुंदर प्रस्तुति की हर जगह एक खुशनुमा माहौल बैसाखी के अवसर पर सभी ने पंजाबी का माहौल प्रस्तुत करना था इस के लोकेशन पर भी चारपाई तो कही मटकिया तो कहीं लस्सी से इस तरह के कार्यक्रम रहे l कार्यक्रम के अंत में सचिन अंजलि सिंह ने आभार व्यक्त किया l
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago