Categories: Crime

बलिया आंचलिक समाचार अंजनी राय के संग

नशा मुक्ति के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान
बिल्थरारोड (बलिया) शांतिकुंज  हरिद्धारके तत्वाधान में गायत्री परिवार के सदस्यों की बैठक बिठुवां ग्राम स्थित डॉ अरविंद गुप्त के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में 23 अप्रैल से नशा मुक्ति के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने का संकल्प जताया गया ।गायत्री परिवार के मोहन मद्देशिया ने बताया कि नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने वाले एक करोड़ युवाओं के हस्ताक्षर के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।

प्रदेश को नशाखोरी से निजात दिलाने के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान के बाद सरकार को प्रेषित किया जाएगा ।अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे ।इस मौके पर अनिल श्रीवास्तव, किशोरीलाल जायसवाल, सुरेश पटेल, बब्बन वर्मा ,संतोष गुप्त, दिनेश यादव आदि रहे ।
शिक्षक संघ ने बैठक कर तय की रण निति
बिल्थरारोड (बलिया) अखिल भारतीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक देवेंद्र पीजी कॉलेज पर आयोजित की गई| बैठक में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों ,पुरानी पेंशन व्यवस्था और पदोन्नति व्यवस्था को बहाल करने पर चर्चा की गई |प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने शिक्षकों के हित संरक्षण के लिए वेतन प्रमोशन और पेंशन को जरूरी बताया| उन्होंने पेंशन व्यवस्था बंद करने को अनुचित करार देते हुए पुरानी व्यवस्था के साथ ही सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को बहाल करने की मांग की |इस आशय का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया| इस मौके पर डॉ अरविंद सिंह, मिथिलेश सिंह ,शिवाकांत मिश्र ,वीरेंद्र सिंह, हरेराम सिंह आदि मौजूद रहे|
डिक्की से उड़ाए 1लाख 71 हजार
बिल्थरारोड (बलिया) नगर के मुख्य सड़क पर बुधवार को अपराह्न हौसला बुलंद उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़ 1 लाख 71 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया ।दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने के बाद उचक्के रफूचक्कर हो गए। इस दुस्साहसिक वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी लेकिन उचक्के पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सकी ।पुलिस ने केस दर्ज कर उचक्कों की तलाश शुरू कर दिया है ।भीमपुरा थाना क्षेत्र के सोधनपुर निवासी देवंती यादव की पुत्री की शादी तय की गई है ।शादी में जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए देवंती ने भारतीय स्टेट बैंक की बेलथरारोड शाखा से एक लाख 75 हजार रुपया आहरण किया ।देवंती के साथ आया उसका पुत्र 4000 अलग कर शेष 1 लाख 71 हजार रुपया मां के बैग में डाल बाइक की डिक्की में रख दिया ।अनिल ने पुलिस चौकी के सामने एक रेडीमेड कपड़े की दुकान पर बिस्तर के लिए रेडीमेड तकिया खरीदने के लिए मां के साथ गया । इतने में पहले से घात लगाए उचक्के ने बाइक की डिक्की को तोड़ रुपया उड़ा लिए ।दुकान से वापस आने के बाद टूटी डिक्की में रुपयों से भरा बैग न देख कर मां बेटे सन्न रह गए। घटना के बाद उभाव थाना इंस्पेक्टर जयचंद भारती ने तत्परता दिखाते हुए उचक्के की तलाश शुरू कर दी। लेकिन उचक्के का पता नहीं चल सका ।सीओ श्रीराम ने मौका मुआयना के बाद पीड़ित का बयान दर्ज किया। उन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया ।                      
संदिग्ध परस्थितियो में युवक का सडा गला शव मिला
बिल्थरारोड (बलिया) उभाव थाना क्षेत्र के खंदवा ग्राम स्थित एक विद्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का सड़ा-गला शव पाए जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म है बीते 14 अप्रैल को मजदूरी करने के लिए घर से निकले खंदवा निवासी सुनील मौर्य की मौत कैसे हुई। यह अबूझ पहेली बनी हुई है ।शव के पास बीयर की कुछ खाली बोतलों के पाए जाने से अनुमान किया जाता  है कि हत्यारों ने बीयर के नशे में धुत होकर सुनील को मौत के घाट उतार दिया। खंदवा ग्राम के गांधी इंटर कॉलेज के पास बीते बुधवार को अचानक दुर्गंध फैलने लगी ।उत्सुकतावश लोगों ने विद्यालय के पास नर्सरी की ओर सड़ा-गला मानव शरीर देख चौक पड़े। मृतक शरीर कंकाल के रूप में तब्दील हो गया था।सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए बलिया भेज दिया। घटनास्थल पर खाली बीयर की बोतल मिलने से कयास लगाया जा रहा हैं कि बीते 14 अप्रैल को घर से मजदूरी के लिए निकले सुनील को किसी बात को लेकर अत्यधिक मात्रा में बीयर पिलाने के बाद मदहोशी की हालत में मार डाला गया ।घटना के 5 दिन के बाद सुनील की सड़ी- गली लाश नर्सरी में पाई गई| अब लोगों की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई है |रिपोर्ट मिलने के बाद ही युवक की मौत का राजफास हो सकेगा।
हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका पाक प्रधानमंत्री का पुतला
बिल्थरारोड (बलिया) पाक जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने पर हिंदू युवा वाहिनी और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चरण सिंह त्रिमुहानी से जुलूस निकाला। पाक विरोधी नारे लगाते कार्यकर्ता नगर भ्रमण के बाद रेलवे चौराहा पहुंचे तथा पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया ।इसके पूर्व आयोजित सभा में भाजपा नेता सतीश राव अंजय ने कहा कि देश के पाक अदालत ने वीर सपूत जाधव को फांसी की सजा सुनाकर अपनी ओछी मानसिकता का खुलासा कर दिया है। ऐसे में केंद्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने में तत्परता दिखानी चाहिए ।उन्होंने पार्क रवैया की निंदा करते हुए सरकार से पाक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर संजीत शर्मा ,मोतीलाल राजभर, राजू शर्मा, धन्नू सोनी ,अनंत सागर, रोहित, दीपक, चंद्रभूषण आदि मौजूद रहे।
बलिया जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में दो दर्जन कर्मी नदारद मिले, आबकारी का दफ्तर साढे दस बजे तक रहा ताला बन्द
बलिया। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की समय से उपस्थिति जांचने का अभियान गुरुवार को चला, जब जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने स्वयं दस कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. उधर, सीडीओ ने भी विकास भवन स्थित 15 कार्यालयों में उपस्थिति की स्थिति देखी. इस दौरान लापता कई दर्जन कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर जिलाधिकारी ने इनका वेतन रोकने का भी आदेश दिया है. इसे गुरुवार को जैसे ही घड़ी की सुई 10 बजे के पार हुई, जिलाधिकारी अपने ही कार्यालय की उपस्थिति पंजिका को मंगवा लिये. दस मिनट तक आए कर्मियों की हाजिरी तो बनी, लेकिन उसके बाद नदारद मिलने वाले कर्मियों से जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया.                      
अपर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल व महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल ने जिला अस्पताल व महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. कुछ डॉक्टर छुट्टी पर बताये गये, जबकि कुछ कर्मी नदारद थे. अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
एडीएम के निरीक्षण में पैरामेडिकल कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच हुई तो वहां पंकज कुमार उपाध्याय अनुपस्थित पाये गये. वहां सहायक मैट्रन दयावंती को निर्देश दिया गया कि नर्साें व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए. साथ ही प्रत्येक दिन सीएमओ को उपस्थिति पंजिका साइन कराई जाए. एनआरसी में स्टाॅफ नर्स बिपलो सिंह, प्रदीप वर्मा, सत्यप्रकाश राय व रमेश सिंह अनुपस्थित मिले.
इमरजेंसी वार्ड में भी जाकर चिकित्सा व्यवस्था की जांच की.
अपर जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में भी उपस्थिति की जांच की तो पाया कि चन्द्रावती देवी पिछले कई दिनों से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कंचन पाण्डेय व राहुल कुमार गुरूवार को गायब मिले.इन दोनों से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया है. सप्ताह भर से अब्यवस्थित पड़ी बीएसएनएल सेवा ,टीडीएम का पुतला फूंका
बैरिया (बलिया) एक सप्ताह से लगातार इलाके मे बीएसएनएल संचार सेवा अस्त व्यस्त हो गयी है. बृहस्पतिवार को आजिज़ आये रानीगंज बाजार के व्यापारियों व छात्र नेताओं ने बीएसएनल के टीडीएम का पुतला फूंका. नेताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र में आये दिन बीएसएनल का नेटवर्क ध्वस्त रहता है. बेकार का रिचार्ज कराने के बावजूद हम उपभोक्ता बीएसएनएल सेवा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. नेताओं ने जल्द बीएसएनएल सेवा बहाल करने की मांग की है
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago