Categories: Crime

बिहार भागलपुर – तिलकामांझी विश्वविद्यालय की नयी करामात

भागलपुर : पार्ट वन परीक्षा 2016 के आर्ट्स रिजल्ट जारी करने के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की नयी करामात सामने आयी है. एक्सपेल्ड छात्र को 66 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण कर दिया गया है. जबकि निर्दोष छात्रा को एक्सपेल कर दिया गया है. विवि की लापरवाही से मारवाड़ी कॉलेज के अंगरेजी ऑनर्स के 80 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है.

रिजल्ट गड़बड़ी को लेकर सोमवार को विवि पहुंचे छात्रों ने हंगामा किया. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा कर रहे छात्र कुलपति से मिलने की मांग कर रहे थे. कुलपति से छात्रों को मिलने नहीं दिया गया. विवि कर्मियों ने गेट पर ताला जड़ दिया. इसे लेकर छात्र और उग्र हो गये. गेट को तोड़ने का प्रयास किया. हंगामा की सूचना मिलने पर प्रोक्टर डॉ योगेंद्र छात्रों से बात करने आये. रिजल्ट पेंडिंग किये जाने पर छात्रों व प्रोक्टर के बीच नोकझोंक भी हुई. बाद में प्रोक्टर ने हंगामा नहीं करने की शर्त पर गेट का ताला खोला.

सभी छात्र-छात्राएं प्रोक्टर के कार्यालय पहुंचे और रिजल्ट पेंडिंग किये जाने को लेकर बातचीत की. सभी छात्रों ने विवि वेबसाइट से डाउनलोड किया गया मार्कशीट दिखाया. प्रोक्टर ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि 24 घंटे के अंदर रिजल्ट सुधार कर विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. छात्र 24 घंटे के बाद अपना सुधरा हुआ रिजल्ट देख सकते हैं.
इसके बाद ही छात्र-छात्राएं विवि से लौटे. ऐसे में पिछले एक माह से विवि सिंडिकेट हॉल में किये गये टेबुलेशन पर सवाल उठने लगा है. विवि के अधिकारी ने भी दावा किया था कि पार्ट वन रिजल्ट में इस बार अशुद्धि नहीं दिखेगी. फिर बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कैसे हो गया.
किसी का पेंडिंग, तो किसी के रिजल्ट में गड़बड़ी
शनिवार को विवि वेबसाइट पर 23 कॉलेजों का पार्ट वन का रिजल्ट अपलोड किया गया. वेबसाइट से छात्रों ने अपना-अपना रिजल्ट डाउनलाेड किया. इसमें मारवाड़ी कॉलेज अंगरेजी विभाग के लगभग 80 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है. किसी छात्र का रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर गलत अंकित किया गया है. किसी छात्र के सब्सिडियरी पेपर को ही बदल दिया है. रोल नंबर डालने पर दूसरे छात्रों का रिजल्ट आ रहा है. छात्र सौरभ कुमार ने बताया कि छात्र प्रभाकर कुमार एक्सपेल्ड है. लेकिन विवि ने उसे 66 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण किया है. जबकि निर्दोष छात्रा प्रज्ञा झा को एक्सपेल कर दिया है.
छात्र सौरभ भारती ने बताया उसके राेल नंबर पर शिवम कुमार का रिजल्ट जारी किया गया है. मनीष कुमार ने बताया कि उसके रोल नंबर पर दूसरे छात्र का रिजल्ट दिया गया है. सब्सिडियरी पेपर राजनीति विज्ञान के बदले समाज शास्त्र, हिंदी के बदले इतिहास विषय बदल दिया गया है. बताया जा रहा है कि मारवाड़ी कॉलेज ही नहीं ऐसे कई कॉलेज है जहां आर्ट्स के रिजल्ट में गड़बड़ी होने की शिकायत मिल रही है.
रजिस्ट्रेशन विभाग व एल्फाबेटिकल ऑर्डर के कारण हुई गड़बड़ी
पार्ट वन रिजल्ट में रजिस्ट्रेशन विभाग व एल्फाबेटिकल ऑर्डर की गड़बड़ी से छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट जारी किया गया है. विवि सूत्रों के अनुसार जारी किये गये रिजल्ट व एडमिट कार्ड में दिये गये राेल नंबर एक-दूसरे से मैच नहीं कर रहे हैं. छात्रों को दिये गये एडमिट कार्ड राेल नंबर के अनुसार रिजल्ट में सुधार किया जा रहा है. जारी रिजल्ट में छात्र का रोल नंबर यदि 400 है. सुधार करने के बाद रोल नंबर 401 हो जायेगा.
टीएमबीयू की करामात से परेशान छात्रों ने किया हंगामा
  • मारवाड़ी कॉलेज सहित दूसरे कॉलेज के सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग
  • मारवाड़ी कॉलेज के अंगरेजी ऑनर्स के लगभग 80 छात्र-छात्राएं शिकायत करने पहुंचे विवि
  • प्रोक्टर ने कहा, 24 घंटे में रिजल्ट सुधार कर विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago