Categories: Crime

बलिया के प्रमुख समाचार नुरुल होदा खान के साथ

हिन्दू युवा वाहिनी का 16वां स्थापना दिवस के दिन हुआ कार्यालय का उद्घाटन।।

बलिया। हिन्दु युवा वाहिनी के 16वां स्थापना दिवस एवं कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश संयोजक डा. राकेश राय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह एवं जिला प्रभारी पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डा. राकेश राय ने कहा कि योगी आदित्य नाथ जी महाराज के नेतृत्व में उप्र विकास का एक नया अध्याय लिखेगा।

प्रमोद सिंह ने कहा कि योगी आदित्य नाथ के मुख्यमंत्री बनने पर हियुवा की सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। अजय सिंह ने सभी का स्वागत किया। शैलेन्द्र सिंह शैलू, अभय नारायण सिंह, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, अमित तिवारी, मंगल सिंह, मोतीलाल राजभर, अजीत सिंह, सतेन्द्र यादव, राकेश सिंह परिहार, आदित्य सिंह, संजीत शर्मा, नंदकिशोर यादव, दीपक कुमार, मिथिलेश सिंह, मनमोहन तिवारी, संस्कार सिंह, राजीव गुप्त, विवेक सिंह, अभिनंदन सिंह, विशाल सिंह, पवन मिश्र, पीयूष सिंह, निशांत मिश्र, चेतन सिंह, विशाल गुप्त, अजय तिवारी, राजवीर सिंह, आलोक सिंह, राहुल राज, प्रिंस सिंह, अविनाश सोनी, आकाश सोनी, निरंजन पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अभिषेक, मनोज उपाध्याय, दीपक, विक्की, राकेश मौजूद रहे। अध्यक्षता मनीष सिंह उज्जैन ने किया।                      
मिला आवश्यक निर्देश
बलिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सूबे के मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ आबकारी आयुक्त ने जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस, एसपी रामप्रताप सिंह व आबकारी अधिकारी सीके सिंह को शराब की दुकानों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बुधवार को एनआईसी कक्ष में देर शाम तक चली कांफ्रेंसिंग में शराब दुकानों को चिह्नित स्थानों पर स्थापित करने का निर्देश देते हुए  निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनता की भावनाओं का भी कद्र हो और नियमानुसार दुकानें स्थापित की जाए। यही नहीं, अधिकारियों ने यह भी कहा कि अनावश्यक रूप से विरोध करने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने शराब की दुकानों के संबंध में शासन के निर्देशों से जनपद स्तरीय उच्च अधिकरियों को अवगत कराया।                      
हत्या हेतु नामज़द मुकदमा दर्ज
बकिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने अपर मुख्य दंडाधिकारी द्वितीय के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र के अजीजपुर खड़सरा निवासी भूपेंद्र गिरि की हत्या में चार लोगों के खिलाफ मुकदजा दर्ज कर लिया है। 04 जनवरी 2017 को भूपेन्द्र गिरि (20) पुत्र रामजीत गिरि का शव नवापुरा-पकवाइनार निवासी  वंशी शर्मा के छत पर पाया गया था। मृतक भूपेंद्र गिरि की मां कुंती देवी ने वंशी शर्मा पुत्र चंद्रिका शर्मा, पवन पुत्र वंशी शर्मा व वंशी की पुत्री के अलावा अजीजपुर खड़सरा निवासी पवन यादव पुत्र हरिहर यादव के खिलाफ हत्या करने व साक्ष्य छिपाने की तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उस समय बताया गया था कि छत के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार की चपेट में आने से भूपेंद्र की मौत हो गयी है, लेकिन भूपेन्द्र की मां को यह बात नागवार लग रही थी। बेटे की मौत पर शंका जताते हुए मां ने साजिश के तहत बुलाकर हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त किया था। थाने से न्याय न मिलने पर मां ने अपर मुख्य दंडाधिकारी द्वितीय का दरवाजा खटखटाया, जहां से उसे न्याय मिला है। माननीय न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने उक्त चार लोगों के खिलाफ धारा 302, 120 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।                      
10वर्षीय बालक को तालाब में डूबने से लोगो ने बचायी जान।।
बलिया सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला गांव के समीप पोखरा में 10 वर्षीय बालक नहाते समय गहरे पानी में चला गया आस पास मौजूद लोगो ने उसे बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया  जहा  स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वाक्या उस समय हुवा जब बिहरिया यादव  उम्र 10 वर्ष पुत्र गुलाबचंद यादव गांव के पश्चिम पोखरा में कुछ बच्चों के साथ नहा रहा था नहाते नहाते अचानक गहरे पानी में चला गया आसपास के बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोगो ने बाहर निकालकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया  जहां चिकित्सकों द्वारा हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय  रेफर कर दिया गया।                      
खरीद घाट के पीपा पल से स्कूटी सवार युवक गिरा नदी में।।।
बलिया थाना सिकन्दरपुर  क्षेत्र के खरीद घाट के समीप बुधवार की सुबह स्कूटी सहित 30 वर्षीय युवक  घाघरा नदी में गिर गया मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को किसी तरह पानी से बाहर निकाला।  वाक्या उस समय हुवा जब बिहार के आदर थाना अंतर्गत हाता गांव निवासी कंचन सिंह देवी दर्शन हेतु  खरीद आए थे और दर्शन कर वापस घर जा रहे थे  वह जैसे ही पीपा पुल पर पहुचे रेलिंग नहीं होने के कारण स्कुटी सहित नदी के गहरे पानी में गिर गए उनके गिरते ही वहां मौजूद लोग तत्काल नदी में कूद कर उन्हें बाहर निकाला बाद में लोगों ने रस्सा बांध कर उनका स्कूटी भी बाहर निकाल उन्हें सौंप दिया।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

16 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

17 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago