फारूख हुसैन .
हालांकि कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत भी की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बता दें कि पलिया से मैलानी, शाहजहांपुर, गोला, खुटार तथा बरेली तक के लिए सरकार द्वारा रोडवेज बसों का संचालन कराया जा रहा है, लेकिन इन बसों का संचालन चालक व परिचालक अपनी मनमर्जी के अनुसार कर रहे हैं। रोडवेज के परिचालकों द्वारा यात्रियों के साथ की जाने वाली अभद्रता कई बार प्रकाश में आई और मामले की शिकायत कई बार आरएम तथा एआरएम से भी की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मंगलवार को इसका जीता-जागता सुबूत देखने को मिला। पलिया से भीरा पहुंची रोडवेज बस संख्या यूपी 34 टी 6746 में कुछ यात्री सवार हुए और उन्होंने मैलानी का टिकट देने के लिए परिचालक को पैसे दिए तो परिचालक ने कहा कि मैलानी जाना है तो कस्बे के बाहर तिकुनियां पर ही उतरना पड़ेगा, क्योंकि बस को अन्दर बस स्टाप तक लेकर नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं परिचालक से कुछ यात्रियों की काफी देर तक नोंकझोंक भी होती रही, लेकिन परिचालक बस को बस स्टाप तक ले जाने के लिए तैयार नही हुआ तो मजबूर होकर यात्रियों को बस से उतरना पड़ा। बता दें कि इससे पूर्व भी एक 1047 नम्बर की बस में भी परिचालक द्वारा यात्रियों के साथ इसी बात को लेकर अभद्रता की गई थी। यह कोई नया मामला नहीं है, रोडवेज में ऐसा आए दिन होता रहता है। इस वजह से यात्रियों का रूझान रोडवेज बसों की ओर बहुत कम रह गया है। रोडवेज बसों के परिचालकों की इस मनमानी का लाभ प्राइवेट बसों को मिलने लगा है, क्योंकि प्राइवेट बसें हमेशा मैलानी कस्बे के अन्दर बस स्टाप तक जाती हैं। दूसरा फायदा यह भी होता है कि रोडवेज से किराया भी प्राइवेट बसों में कुछ कम लिया जाता है। फिलहाल परिचालकों की इस मनमानी के चलते यात्रियों को परेशानियां होने के साथ-साथ परिवहन विभाग को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…