फारूख हुसैन .
हालांकि कई बार सम्बन्धित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत भी की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। बता दें कि पलिया से मैलानी, शाहजहांपुर, गोला, खुटार तथा बरेली तक के लिए सरकार द्वारा रोडवेज बसों का संचालन कराया जा रहा है, लेकिन इन बसों का संचालन चालक व परिचालक अपनी मनमर्जी के अनुसार कर रहे हैं। रोडवेज के परिचालकों द्वारा यात्रियों के साथ की जाने वाली अभद्रता कई बार प्रकाश में आई और मामले की शिकायत कई बार आरएम तथा एआरएम से भी की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मंगलवार को इसका जीता-जागता सुबूत देखने को मिला। पलिया से भीरा पहुंची रोडवेज बस संख्या यूपी 34 टी 6746 में कुछ यात्री सवार हुए और उन्होंने मैलानी का टिकट देने के लिए परिचालक को पैसे दिए तो परिचालक ने कहा कि मैलानी जाना है तो कस्बे के बाहर तिकुनियां पर ही उतरना पड़ेगा, क्योंकि बस को अन्दर बस स्टाप तक लेकर नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं परिचालक से कुछ यात्रियों की काफी देर तक नोंकझोंक भी होती रही, लेकिन परिचालक बस को बस स्टाप तक ले जाने के लिए तैयार नही हुआ तो मजबूर होकर यात्रियों को बस से उतरना पड़ा। बता दें कि इससे पूर्व भी एक 1047 नम्बर की बस में भी परिचालक द्वारा यात्रियों के साथ इसी बात को लेकर अभद्रता की गई थी। यह कोई नया मामला नहीं है, रोडवेज में ऐसा आए दिन होता रहता है। इस वजह से यात्रियों का रूझान रोडवेज बसों की ओर बहुत कम रह गया है। रोडवेज बसों के परिचालकों की इस मनमानी का लाभ प्राइवेट बसों को मिलने लगा है, क्योंकि प्राइवेट बसें हमेशा मैलानी कस्बे के अन्दर बस स्टाप तक जाती हैं। दूसरा फायदा यह भी होता है कि रोडवेज से किराया भी प्राइवेट बसों में कुछ कम लिया जाता है। फिलहाल परिचालकों की इस मनमानी के चलते यात्रियों को परेशानियां होने के साथ-साथ परिवहन विभाग को भी राजस्व की भारी क्षति हो रही है।
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिकी न्याय विभाग ने अडानी ग्रुप पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देकर…