बलिया :- तहसीलक्षेत्र के जे आर डी पब्लिक स्कूल सुजनापुर(भीमपुरा न०२)के परिसर में रविवार को सामान्य ग्यान प्रतियोगिता का आयोजन गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हुआ।जिसमें जे आर डी पब्लिक स्कूल सुजनापुर के छात्र/छात्राओं,अंबेडकर कांवेंट स्कूल ढेकवारी,नगीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगमलपुर के छात्र/ की प्रतिभागिता उल्लेखनीय रही।
उक्त प्रतियोगिता में जे आर डी पब्लिक स्कूल सुजनापुर की छात्रा कुमारी वंदना मौर्य प्रथम,अंबेडकर कांवेंट स्कूल ढेकवारी के छात्र अश्विन राव द्वितीय,नगीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगमलपुर के छात्र धीरज गौतम तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किए गए।
जेआरडी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव एवं प्रधानाचार्य आर के जसवानी ने विजयी प्रतिभागियों के अलावा अतीश,लवली,अश्विनी राव,नीशा एवं साक्षी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया। उक्त अवसर परआई सी मसीह, चंद्रमा, विमलेश, मयंक, मैडम देवंती, सावित्री, प्रिती, ग्यांती, सुनीता आदि उपस्थित रहे। आयोजक गुलशन कुमार गौतम ने प्रतियोगिता में शिरकत करने आये सभी प्रतिभागियों, गुरुजनों, अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।