Categories: Crime

जनता दरबार लगाकर सांसद ने सुनीं समस्याएं

फारूख हुसैन 

लखीमपुर खीरी पलियाकलां- सांसद अजय मिश्र ‘‘टेनी‘‘ ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। फरियादियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया। बुधवार को नगर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा सांसद अजय मिश्र‘‘टेनी‘‘ ने जनता दरबार लगाया। दरबार में उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं का हर संभव निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा तमाम फरियादियों की शिकायतों के निस्तरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया।

सांसद ने कहा कि किसी भी नगर या क्षेत्रवासी की कोई समस्या हो तो वह नगर कार्यालय पर पहुंचकर सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार को अवगत करा दे। सम्बन्धित समस्या का जनता दरबार के दौरान हर संभव निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकार वार्ता में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
जनता दरबार के बाद सांसद श्री टेनी ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने द्वारा किए गए लगभग सभी वादों को पूरा करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से रखे गए लक्ष्य के अनुसार फसल बीमा का अब तक 86 लाख किसानों को लाभ दिलाया जा चुका है। सात लाख किसानों के बन्द पड़े खातों को चालू कराया गया है। साथ ही गेहूं की खरीद का लक्ष्य माह अप्रैल से 40 हजार मीट्रिक टन की जगह 80 हजार मीट्रिक कर दिया गया है और 487 रूपया कुन्तल के हिसाब से 21 दिनों में एक लाख कुन्तल किसानों के आलू की खरीद की जाएगी। फसल बीमा का किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सांसद श्री टेनी ने कहा कि गन्ने की फसल को प्रधानमंत्री बीमा योजना से प्रथक कर दिया गया है। किसानों की फसल बीमा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 21 दिनों में सम्बन्धित बीमा कम्पनी फसल बीमा का निस्तारण करेगी, अन्यथा की स्थिति में बीमा कम्पनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए 20 कृषि विज्ञान केन्द्र खोले जाएंगे, जिसके लिए 30-30 एकड़ भूमि प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी।
सूचना न देने से पत्रकारों में रोष
बता दें कि पूर्व में जब सांसद अजय मिश्र‘‘टेनी‘‘ का जनता दरबार लगाया जाता था, तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता अथवा सांसद प्रतिनिधि सभी पत्रकारों को जनता दरबार की सूचना देते थे। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, तब से जनता दरबार की सूचना पत्रकारों को न तो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता देते हैं और न ही सांसद प्रतिनिधि द्वारा कोई सूचना दी जाती है। इस सम्बन्ध में जब सांसद अजय मिश्र ‘‘टेनी‘‘ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह पत्रकारों को सूचना न देना तो गलत है। वह सांसद प्रतिनिधि से इस सम्बन्ध में बात करेंगे। फिलहाल सांसद प्रतिनिधि व स्थानीय कार्यकर्ता की इस कार्यशैली से पत्रकारों में काफी रोष है।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

3 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

9 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

9 hours ago