Categories: Crime

जाने आखिर यह पाकिस्तान का बाशिंदा किस मज़बूरी में 25 साल से पत्ते खाकर जिंदगी गुजार रहा है

फारुख हुसैन
एक शख्स को खाना न खिला सकने वाला पाकिस्तान आज हमसे कश्मीर की बात करता है
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यहां रहने वाला एक व्यक्ति अत्यंत गरीबी के कारण पिछले 25 सालों से पेड़ों की पत्तियां और टहनियां खाकर जिंदगी गुजार रहा है। गुजरावालां जिले के महमूद बट्ट के पास कोई काम नहीं था और उसके पास खाना जुटाने तक के लिए पैसे नहीं थे, इसलिए उसने जीवित रहने के लिए पत्तियां खानी शुरू कर दी। हैरानी की बात यह है कि वह इतने सालों से पत्तियां खाने के बावजूद कभी बीमार नहीं पड़ा।
बट्ट ने कहा, ‘‘मेरा परिवार बेहद गरीब है। मेरे लिए खाना जुटाना भी बेहद मुश्किल था, इसलिए मैंने सोचा कि सडक़ पर भीख मांगने से बेहतर है कि मैं पत्तियां और टहनियां खाकर ही गुजारा कर लूं।’’ कई सालों बाद काम मिलने और आर्थिक स्थिति बेहतर होने के बावजूद अब भी उनकी यह अनोखी आदत वैसी ही बनी हुई है। बट्ट ने कहा, ‘‘लकड़ी और पत्तियां खाना अब मेरी आदत में शुमार है।’’ बट्ट के पड़ोसियों ने कहा कि अब वह हर रोज 600 पाकिस्तानी रुपये कमाता है, लेकिन वह हर जगह ताजी पत्तियों और टहनियों की तलाश में रहता है।
उसके पड़ोसी गुलाम मोहम्मद ने कहा, ‘‘वह किसी भी समय सडक़ किनारे अपनी गधा गाड़ी रोककर पेड़ की ताजी टहनियां खाने लगता है।’’ बट्ट अपनी इस अनोखी आदत और उसके बावजूद कभी बीमार न पडऩे के कारण अपने इलाके में खासा लोकप्रिय है। मोहम्मद ने कहा, ‘‘उसे कभी भी किसी डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ा। हमें भी यह देखकर हैरानी होती है कि इतने सालों से पत्तियां और टहनियां खाने के बावजूद कोई व्यक्ति स्वस्थ कैसे रह सकता है।,,
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago