Categories: Crime

तो क्या बीएसएनएल कर रहा हंगामा सर्विस के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी

आफताब फारुकी 

इलाहाबाद। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा इन दिनों हंगामा सर्विस के नाम पर अपने लाखों उपभोक्ताओं की जेब पर डाका डालने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि इसमें बीएसएनएल अधिकारियों की भी मिलीभगत है।

मामला इंटरनेट पर हंगामा सुविधा का है, आपके बीएसएनएल के नंबर पर एक फोन आता है और हंगामा सुविधा के बारे में बताता है। आप उसे पसंद करे या न करें बिना यह जाने इसके बाद आपके ई-मेल एड्रेस पर यूजर नेम और पासवर्ड भेज दिया जाता है। आप उस यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करें या न करें, लेकिन आपके अगले बिल में हंगामा सुविधा की ओर से बीएसएनएल के ही बिल में अतिरिक्त रकम जोड़ कर भेजी जा रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब मैंने बीएसएनएल का ब्राड बैण्ड कनेक्शन लिया तो उससे गूगल और यू-ट्यूब के माध्यम से हम वह सारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं जिसका हंगामा सुविधा देने का वादा कर रहा है। ऐसे में हमें इसकी क्या जरूरत। ऐसे बिल हजारों की संख्या में दूरसंचार विभाग में पंेडिंग पड़े हैं जिसमें लाखों रूपये का उपभोक्ताओें का चूना लगाया गया है। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को इस बारे में कुछ नहीं पता।
इस संबंध में बीएसएनएल के महाप्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। जबकि मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कहना है कि मैं आपके इस हंगामा सुविधा को डि-एक्टिवेट कर दे रहा हूं। लेकिन आपको वह अतिरिक्त राशि बीएसएनएल को जमा करना पड़ेगा, बाद में वह अतिरिक्त रकम निर्णय होने पर अगले बिल में एडजस्ट कर दिया जायेगा। दूरसंचार विभाग में प्रतिदिन इस हंगामा सुविधा से परेशान लोग चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। केवल इलाहाबाद में ही हजारों की संख्या में बिल पेंडिंग पड़े हुए हैं। जिसका मतलब यह कि गोरखधंधा अन्य जिलों में भी चल रहे होंगे। इस लिहाज से यह करोड़ों रूपये का मामला है। कहीं ऐसा तो नहीं बीएसएनएल के उच्च अधिकारियों की भी इसमें मिलीभगत हो। उपभोक्ताओं ने सरकार से दूरसंचार विभाग के इस घोटाले की जांच कराने की मांग की है।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

9 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

9 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

10 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

10 hours ago