Categories: Crime

मेरा रंग दे बंसती चोला” का चला जादू, नम हो उठी काशीवासियों की आंखे

सुर गंगा संगीत महोत्सव की नवीं शाम रही देश और देशप्रेमियों के नाम
शबाब ख़ान
वाराणसी: भैसासुर घाट पर सुर गंगा संगीत महोत्सव में आज की शाम आबिद के देशभक्ति से सराबोर गीतो के नाम रही। जैसे जैसे शाम गुजरती जा रही थी वैसे-वैसे आबिद और उनकी टीम अपनें नग़मों से वहॉ मौजूद काशीवासियों के रगो में देशभक्ति का रंग भरती जा रही थी।

ऐसे में जब आबिद नें “मेरा रंग दे बंसती चोला” गाया तो न जाने कहॉ से काशीवासियों के हाथ में तिरंगें नजर आने लगे। इस गीत पर आलम यह था कि आंखों में देश प्रेम के आंसू लिए श्रोता हाथों में पकड़े देश की आन तिरंगें को हवा में हौले-हौले लहलहाने लग गये, मंच पर से आती गीत की मधुर आवाज़ के अलावा यदि कोई आवाज़ और थी तो वह मंच के पीछे से आती गंगा की लहरों की मध्धम आवाज़ थी, शायद गंगा मॉ भी अपने देश के लाडले शहीद-ए-आजम भगत सिंह को, उसकी दी गई कुर्बानी को याद करके खुद भी रो रही थी। आबिद की आवाज़ में वो दर्द था कि पूरा मंच, वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी और आमजन से भरा भैसासुर घाट अपनी नम हो चली आंखों को पोछता नजर आया।

इससे पहले आबिद ने ‘ऐ वतन तेरे लिए’, ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’, ‘दुल्हन चली’ जैसे देश प्रेम के नग़मों से वहॉ उपस्थित तमाम लोगो का दिल जीत लिया। बता दे कि यह ‘सुर गंगा संगीत महोत्सव’ की नवी शाम थी जो पूरी तरह से देश, देश प्रेम और उन तमाम शहीदो के नाम रही जो आजादी की दिवानगी में खुद को कुर्बान करके हमे आजादी दे गये। महासमारोह में आज की शाम के मुख्य अतिथि वाराणसी शहर उत्तरी के विधायक भाजपा के रविंद्र जायसवाल थे, जिनको स्मृति चिन्ह, शॉल आदि देकर सम्मानित करने के बाद आज की जादुई शाम की शुरुआत हुई।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

3 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

4 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

11 hours ago