हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर जिला कारागार के बंदियो ने आज भूख हड़ताल शुरू शुरू कर दिया.इस भूक हड़ताल पर गए कैदियों की सुचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में खडबडी मच गई और देखते देखते प्रशासनिक अमला जेल पहुच गया. इस दौरान जेल के बंदियों से विभिन्न प्रकार से बात हुई मगर बात संभली नहीं और कैदीयो ने भूख हड़ताल नहीं तोड़ो.
घटिया खाना इलाज का अभाव व परिजनों से मिलने में कठिनाई के गंभीर आरोप
शुक्रवार को जिला जेल में आधा दर्जन बंदियों के भूख हड़ताल पर जाते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन फानन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन शेषनाथ व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह टीम के साथ जिला जेल पहुंच गए वहां पर भूख हड़ताल पर बैठे बंदियों ने उन्हें बताया जेल में घटिया से घटिया भोजन दिया जाता है बीमार होने पर चिकित्सा की व्यवस्था नहीं दी जाती है व परिजनों के मिलने आने पर उन से अवैध वसूली के साथ तरह-तरह से परेशान किया जाता है बताया जाता है एक बंदी कपिल शुक्ला की हालत ज्यादा खराब होने पर जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही नाम न छापने की शर्त पर जेलकर्मियों का कहना है की पिछले दिनों जेल में हुई मारपीट के बाद शक्ति के कारण जेल में बंद एक 50 हजार इनामी माफिया के इशारे पर यह हड़ताल की गई है फिलहाल खबर लिखे जाने तक बंदियों की हड़ताल जारी है उधर जिला प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिए किसी ठोस निर्णय पर पहुंचने की कोशिश में लगा है ।