सुहेल अख्तर
घोसी / मऊ थाना क्षेत्र के नवकापुरा अमिला गांव में स्वतंत्र सिंह पटेल के परिवार पर ऐसा कहर बरपा कि एक पल में ही सब कुछ बिखर सा गया। रबी की मुख्य फसल गेहूं की थ्रेसर से मड़ाई करते समय अचानक 15 वर्षीय विशाल पटेल के इंजन के फ्राइविल की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पिता के सामने हुए इस दर्दनाक हादसे से पिता बेसुध हो गए और अपने आप को कोसते रहे कि काश वे अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए कुछ कर पाते।
नवकापुरा निवासी स्वतंत्र पटेल का परिवार में शाम तक खुशी का माहौल रहा। रात्रि लगभग आठ बजे खाना-पीनाकर पिता अपने बेटे विशाल के साथ ट्यूबवेल पर आए। उन्होंने इंजन स्टार्ट कर थ्रेसर से मड़ाई की शुरुआत की। कुछ देर बाद उनका बेटा खुद गेहूं को थ्रेसर में डालने लगा। तभी थ्रेसर में ज्यादा गेहूं के डंठल डालने से बंद हो गया। इस पर विशाल इंजन बंद करने के लिए गया ही था कि अचानक इंजन एक बार फिर स्टार्ट हो गया। अचानक इंजन के चलने से विशाल अनियंत्रित होकर पट्टे में फंस गया। उसे घसीटता हुआ पट्टा इंजन फ्राइविल तक ले गया जहां उसका पैर फंस गया। इसमें उसका शरीर रौंदा गया। उसे पिता बचाने की कोशिश ही करते कि उनके सामने ही उनके बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। पिता बेसुध हो गए। बार-बार वे यही कह रहे थे कि वे अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए।