Categories: Crime

काफिले के आधा दर्जन गाड़ियों मे लगातार हूटर बजाते चलते है बीजेपी के ये विधायक जी

सत्ता की हनक,। C.M.जमीन पे बिधायक आसमान पर
ताकत के दिखावे मे जनता की परेशानी का कोई मतलब नही
जनता के पाँव पकड़ कर सत्ता का सुख भोगने वाले कुर्सी मिलते ही जनता को हसिये पर डाल देते है

महराजगंज –
जहाँ एक और सूबे के मुख्य मन्त्री बेहद ही सालिनता के साथ जनता व बिकास का राज कायम करना चाहते है, व VIP कल्चर खत्म करने की नसीहत दिये जारहे है, वही उन्हीं के बिधायक सत्ता के हनक मे आकाश मे उड़ते नजर आरहे है । मामला महराजगंज के  सिसवा बिधान सभा से पहली बार BJP के सीट से बिधायक चुने गये  प्रेम सागर पटेल के क्षेत्र आगमन पर स्वागत समारोह के काफिले का है।

कईयो बार कई पार्टियों से बुरी तरह हार चुके प्रेमसागर इस बार भाजपा लहर  व धनबल का फायदा पाकर बिधायक चुने गये। और चुनेजाते ही चर्चा का बिषय रहे हे। आज अपने बिधानसभा क्षेत्र मे स्वागत समारोह मे काफिले मे सामिल गाड़ियों की गिनती देख सायद बिधायक जी इतने ज्यादा उत्साहित हो गये कि न जनता की सुबिधा का ख्याल रहा न मुख्यमंत्री महोदय के आदेश निर्देश का। सारे राह व नगर कस्बों के अन्दर उनकी निजी वाहन सहित काफिले मे सामिल आधा दर्जन गाड़ियों के हूटर कानफाणू आवाज के साथ लगातार बजते रहे।
और धण्टो जाम का कारण बने रहे
मुस्तैद पुलिस प्रशासन मुक दर्शक बन देखती रही, जनता धूप मे खड़ी गाड़ियों मे तपती नेताजी को कोसती रही। मुख्यमंत्री के निर्देश व जनता की परेशानी को धता बताते हुए बिधायक महोदय सरकारी गेस्ट हाउस मे ACकी ठन्डी हवा मे आराम करते हुए समर्थकों की मिठाईयो मे ऐसे खो गये को जनता की परेशानी का पता भी नही चला।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

41 mins ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

3 hours ago