Categories: Crime

सिर्फ तीन दिन और दो दर्जन से ज्यादा अवैध वेंडरो को धर दबोचा आरपीएफ कानपुर ने

(दिग्विजय सिंह)
कानपुर. कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरो के हमारे समाचार ने असर दिखाया और इसका संज्ञान प्रभारी आरपीऍफ़ ने ग्रहण किया. RPF प्रभारी राजीव वर्मा ने इस सम्बन्ध में अपने अधिनास्तो को दिशानिर्देश जारी करते हुवे कहाकि किसी भी कीमत पर अवैध वेंडीरिंग स्टेशन और ट्रेनों में नहीं होना चाहिए. अपने थाना प्रभारी का सख्त निर्देश मिलते ही अधिनस्त हरकत में आये और पिछले 4 दिनों से जमकर अवैध वेंडरो के खिलाफ अभियान चला. इस अभियान का प्रतिफल रहा कि अवैध वेंडरो में हडकंप मचा हुवा है. पिछले 3 दिनों में 2 दर्जन से अधिक अवैध वेंडरो को पकड़ कर उनको रेलवे एक्ट के तहत बुक किया है.

इसी कड़ी में आज दि० 29.04.17 को थाना प्रभारी आरपीएफ राजीव वर्मा के निर्देशों के तहत एसआई एम के गुप्ता हमराह ASI राजेन्द्र सिंह रावत अपने दौराने गस्त बेस्ट यार्ड गाड़ी सं० 12488 जोगवनी एक्स० से उतरकर जाते हुए  06 अनाधिकृत वेण्डरों को गिरफ्तार किये ये वेंडर ट्रेनों में गैर मानक का पानी बेच रहे थे. इस अवैध वेंडरो के विरूद्ध पोस्ट हाजा कानपुर सेंण्ट्ल पर मु० अ ० सं० 1328/17 से 1333/17 अर्तगत धारा 144/137 रेलवे एक्ट पंजीकृत कर बुक किया गया है।
इस सम्बन्ध में हमसे बात करते हुवे आरपीएफ प्रभारी राजीव वर्मा ने बताया कि अवैध वेंडरो के विरुद्ध हमारा अभियान लगातार चलता रहा है. इसी कड़ी में संज्ञान आया कि कुछ अवैध वेंडर ट्रेनों के अन्दर भी वेंडीरिंग कर रहे है. सुचना पर गश्त बढ़ा दिया गया और इसी क्रम में ये अवैध वेंडर पकडे गए है, उन्होंने कहा कि आरपीएफ कानपुर अवैध वेंडर से रेल को मुक्त रखने के लिए कटिबद्ध है.
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago