Categories: Crime

प्रदेश मे बिकास की झलक दिखने लगी आम जन मानस को : अनिल राजभर

सी. पी.सिंह विसेन
बलिया :– प्रदेश मे सत्ता बदलते ही विकास की झलक दिखने लगी।अब- आम जनमानस सुकून महसूश करने लगा है।बस कुछ दिन धैर्य रखने की जरुरत है। उसके बाद सब कुछ सही हो जायेगा।उक्त बाते शनिवार की देर शाम स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री अनिल राजभर ने कही। वे आरीपुरसरया मे भाजपा नेता भरत सिह के आवास पर आयोजित सभा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

कहा कि पूर्ववर्ती सरकारो ने समूह बनाकर भ्रष्टाचार किया है।जिससे हुए नुकशान को भरने मे सरकार को कुछ समय लगेगा।कहा कि केन्द्र मे मोदी जी और यूपी मे योगी जी की सरकार देश की व्यवस्था को विकास की गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबध्द है। अब किसान और गरीब गरीबी से तंग आकर आत्म हत्या नही करेगे।सरकार किसानो का कर्जा माफ की है।हर गरीब को आवास देने का लक्ष्य है।खाद्य सुरक्षा अधिनियम से कोई भूख से नही मरेगा।विल्थरारोड विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने कहा कि सरकार की हर योजना को पुरी तत्तपरता से हर तबके तक पहुचाया जायेगा।भाजपा नेताभरत सिह ने कहा कि इस सरकार मे सबका विकास सबका साथ महतत्व पूर्ण है। इस दौरान डा एच एन सिह पटेल सुरेन्द्र सिह शैलेन्द्र सिह समरबहादुर मौर्य बीडीओ अखिलेश त्रिपाठी राकेश सिह मन्नू सिह सुजीत दास दुर्गाप्ताप सिह सुशील सिह मौजूद रहे।अध्यक्षता सुरेन्द्र चौहान व संचालन प्रमोद सिह ने किया ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago