निलोफर बानो
ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के प्रमुख ने कहा कि ईरान के दुश्मन विश्व साम्राज्य के नेतृत्व में ईरान की सुरक्षा और विकास को सहन नहीं कर पा रहे हैं। अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने ईरान के सीमावर्ती प्रांत सीस्तान व ब्लोचिस्तान में सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर हुए आतंकी हमले पर सैनिकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि ईरान के दुश्मन, आतंकवादियों को किराए पर लेकर ईरान की सीमाओं को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं किन्तु वह अपने इस इरादे में कभी भी सफल नहीं हो सकेंगे।
इसी मध्य सीस्तान व ब्लोचिस्तान प्रांत की धर्मगुरुओं की परिषद ने एक बयान जारी करके मीरजावा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बलों पर होने वाले आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। धर्म गुरुओं की परिषद ने अपने बयान में हमलावरों को त्वरित गिरफ़्तारी और उनको सज़ा दिए जाने की मांग की है।
इससे पहले ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार को पाकिस्तान की धरती से होने वाले आतंकी हमले और आतंकियों की उपस्थिति के बारे में जवाब देना होगा। ज्ञात रहे कि ईरान के सीमावर्ती प्रांत सीस्तान व ब्लोचिस्तान के मीरजावा क्षेत्र में बुधवार की तड़के पाकिस्तान की सीमा से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया जिसमें दस जवान शहीद हो गये। हमले के बाद आतंकी पाकिस्तानी सीमा की ओर से फ़रार कर गये।