Categories: Crime

पुरानी रंजिश के चलते महिला की गोली मारकर हत्या

घटना को अंजाम देकर अपराधी  फरार
मौके पर सी ओ पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे
लखीमपुर खीरी//निघासन= लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र के ग्राम गंगा पुरवा में पुरानी रजिंश के चलते बीती रात घर में घुसकर एक महिला  की गोली मार कर हत्या कर दी ।जिसके कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी सूचना मिलते ही सीओ पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर बाडी को कब्जे में लेकर कार्य वाही शुरू कर दी है ।घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये हैं । जानकारी के अनुसार निघासन क्षेत्र के ग्राम गंगा पुरवा में पुरानी रजिंश के चलते बीती रात लगभग दो बजे घर में घुसकर कांती देवी पत्नी कैलाश चंद्र (55) की गांव के ही एक युवक सतीश ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी ।

बताया जाता है कि  लगभग दो वर्ष  पूर्व खेतों में म्रतका के बेटे के साथ बरसीम काटने के चक्कर में कुछ विवाद हो गया था जिसमें म्रतका ने सतीश के पिता पर हसियां से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था जिसमें पुलिस कार्य वाही भी हुई थी और उन पर हत्या  मुकदमा भी लिखा गया था जिसके चलते म्रतका कांती देवी सहित उसके पूरे परिवार को जेल जाना पड़ा था और अभी कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से बाहर आये थे और उसके बाद कुछ दिन पूर्व वह विवाद एक बार फिर उत्पन्न   हो गया ।जिसके चलते आक्रोश में  सतीश ने अपनी माता  कोकिला देवी और अपनी बहन खुशबु के साथ घर में घुस गया और उनकी सहायता से कांति देवी पत्नी /कैलाश चंद्र के पेट में  गोली मार  दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी और वह हत्या कर मौके से फरार हो गये जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र दल बल के साथ मौके पर पहुँच गये और शव को अपने कब्जे में ले लिया ।निघासन कोतवाल का कहना है की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जाँच आने के बाद उचित कार्वाही की जायेगी ।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

2 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

2 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

3 hours ago