Categories: Crime

आतंक की राजनीती के खिलाफ एकजुट हो “” विशाल जनसभा सम्पन्न

अब्दुल रज्जाक
जयपुर –सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इण्डिया की और से चलाये जा रहे राष्ट्रीय अभियान आतंक की राजनीती के ख़िलाफ़ एकजुट हो के तहत आज 25 अप्रैल को मुस्लिम मुसाफिर खाना जयपुर में विशाल आम सभा का आयोजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शरफुद्दीन अहमद ने देश में बढ़ रही आतंक व् नफरत व् भेदभाव की राजनीती के खिलाफ करते हुए एसडीपीआई एक देशव्यापी अभियान चला रही है।जब से यूपी में भाजपा सरकार बनी है।देश में सांप्रदायिक घटनाओ की बाढ़ सी आ गई है ।देश के हर कोनें में दलितों ,आदिवासियों व् मुसलमानों पर शारीरिक व् आर्थिक हमले भी तेज हो गए ।जिससे देश में भय व् आतंक का माहौल पैदा हो गया है ।
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा की राजस्थान में पहलू खाँ की हत्या यह साबित करती है ।की राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।और गृहमंत्री कटारिया व् विधायक आहूजा का बयान इनकी साम्प्रदायिक मानसिकता को उजागर करती है ।जो देश की एकता के लिए खतरनाक है ।पहलू खाँ को इंसाफ दिलाने के लिए एसडीपीआई बड़े पैमाने पर संघर्ष कर रही है। ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की राजस्थान कन्वीनर व वीमेंस इण्डिया मूवमेंट की राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन फारुखी ने कहा ।की तीन तलाक के नाम पर मुसलमानो के अंदर डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है।यह वही ताकतें है जो बड़े पैमानें पर मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार करती रही है ।
पॉपुलर फ्रन्ट ऑफ़ इण्डिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने कहा ।की हम पिछले सत्ताईस सालों से देश की तमाम धर्मनिरपेक्ष ताकतों को इस खतरें से आगाह कर रहे थे ।लेकिन वों अपनी सियासी हितों को साधनें में लगे रहें ।सभी सेक्युलर ताकतें साम्प्रदायिक ताकतों का मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर आगे आये । एसडीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि भाजपा की मौजूदा “”बाटो और राज करों की निति “”को देश के बहुसंख्यक लोगो को भी समझना होगा।
प्रदेशाध्यक्ष सीताराम खोईवाल में बताया की एसडीपीआई की देशव्यापी मुहीम जो 8 से 29 अप्रैल तक देश भर में चलायी जा रही है।जिसका आगाज बैंगलौर से हुआ और इसका समापन 29 अप्रैल को दिल्ली में जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरने के रूप में होगा। सभा में प्रदेश महासचिव मोहम्मद हनीफ ,महबूब अली ,सादिक सर्राफ ,सगीर अहमद ,जाहिद मिर्जा ,मौलाना मुर्तजा जावेद ,मुस्ताक कुरैशी ,शेर मोहम्मद ,आरिफ भाई ,आजम भाई ,शहजाद भाई ,और वसीम ने भी शिरकत की ।एसडीपीआई की प्रदेश उपाध्यक्ष मिसेज मेहरुन्निशा खान  ने धन्यवाद भाषण व् मेहमानों का शुक्रिया अदा किया
pnn24.in

Recent Posts

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

4 mins ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

12 mins ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

19 mins ago

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

20 hours ago