Categories: Crime

मुख्यमंत्री साहेब – झाँसी RTO में दलाल चलाते है कार्यालय.

राजू आब्दी 

झाँसी – जिले में भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी का पर्याय बन चुके जिला परिवहन (आरटीओ) कार्यालयों में इन दिनों खास दलालों का भारी दबदबा है जिसके इशारे पर जिला परिवहन अधिकारी (आरटीओ)  किसी भी काम को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते हैं जिससे आम लोग तो दूर वाहन मालिक भी दलालों के बिना कोई भी काम नहीं करा पाते हैं। सूत्र बताते हैं कि जिला परिवहन अधिकारी  बिना अपने खास दलालों की फाइल और बतौर सुविधा शुल्क मुहमांगी घूस की राशि मिलने पर ही काम करते हैं।

अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग दलालों को काम सौंपे हैं। इससे दलालों में कोई दखल नहीं दे पाए। आरटीओ कार्यालय में गरमागरम चर्चा है कि आरटीओ के खास बनने के लिए भी दलालों में वर्चस्व की लड़ाई भी जारी है। आरटीओ का जो जितना ही करीबी होगा वह उतना ही मलाई काटेगा। सूत्र बताते हैं आरटीओ  के भ्रष्टाचार एवं घूसखोरी की शिकायत  एवं सुर्खियों के बीच जिले का कोई भी विधायक और जन प्रतिनिधि इनके पक्ष में नहीं है। यहां तक की प्रदेश के श्रममंत्री भी आरटीओ की कारगुजारियों से नाराज है। जिला परिवहन अधिकारी की खास बनने की होड़ में इन दिनों दो दलालों में वर्चस्व की जंग छिड़ी है।
दलाल नम्बर एक (सुंदर)
आरटीओ  का दाया हाथ कहे जाने वाला वाहनों का रजिस्ट्रेशन, परमिट एवं फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का प्रभारी बनाया गया गया है। आरटीओ ने दफ्तर के बाबुओं को दरकिनार कर उसे विभाग का अघोषित रूप से हेड क्लर्क बना दिया है, जिसे जिले के वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस एवं परमिट की दलाली सौंपी गई है।  मुंहमांगी रकम दिए बिना कोई भी वाहन मालिक काम नहीं करवा सकता। नियम कानून की बात करता है तो उसे तरह-तरह से परेशान कर दिया जाता है। उसे पंजीयन परमिट एवं फिटनेस कराना लोहे के चने चबाना जैसा भुगतना पड़ता है। इसी क्रम मे मो. इरशाद पुत्र मो.हनीफ निवसी 479 पुलिया न.9 झाँसी ने थाना नावबाद को प्राथना पत्र देते हुए बताया की 03 अप्रैल को शाम करीब 4 बजे वह अपनी गाड़ी की फिटनेस के लिये झाँसी आरटीओ कार्यालय गया था ।गाड़ी की फिटनेस के लिये आरटीओ विभाग मे आरटीओ के संरक्षण मे कार्य कर रहे दलालो ने काम करने के लिये 300 रुपये की रिश्वत माँगी । इस पर इरशाद ने इसकी शिकायत एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ल से की तो उनहोने बात सुनकर अन्सुनी कर दी इस बात की जानकारी जैसे ही आरटीओ के संरक्षण मे काम कर रहे दलाल (सुंदर) और सौरभ को हुई तो दोनो दलालो ने अपने 2 से 3 साथीयो को बुला लिया और इरशाद को आरटीओ आफिस मे घेर लिया और गाली – गलौच कर दी वा मारपीट करने पर उतारु हो गये. इरशाद ने उक्त घटना विडियो क्लिप बनाने लगा इस पर दोनो दलालो ने इरशाद का मोबाइल छीन लिया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है पीड़ित ने पोलिस को उक्त घटना के विडिओ भी उपलब्ध करा दीये है अब देखना येह है की पुलिस इन पर क्या कार्वाही करती है                      
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago