Categories: Crime

लावारिस बना एनएम सेन्टर उपकेन्द्र मिठौरा, एनएम चलाती हैं अपने क्वार्टर पर ही प्राइवेट अस्पताल

सुबह 11 बजे एनएम सेन्टर पर ताला लटका हुआ मिला
महाराजगंज सी•एम•ओ•ने कहा तुम्ही बताओ क्या किया जाये
पंडित आजाद कुमार सच्चिदानन्द मिश्रा
महाराजगंज- C.M.O.साहब,हम तो नही डरेगे,खरी-खरी ही कहेगे।  जनपद के विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत एनएम सेन्टर मिठौरा मे सुविधाओं के नाम पर लाले पड़े हैं । जिसकी हकीकत को जान आप आश्चर्यचकित हो जाएगे।  हमें भी हुए, जहाँ एक तरफ सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए लाखों करोड़ों का वारा न्यारा हो रहा है कि देश की जनता सुख चैन से जिन्दगी बिता सकें और स्वास्थ्य लाभ उठा सके। वहीं दूसरी तरफ साहेब आपका विभाग इस पर पानी फेरने का प्रयास कर रहा है. PNN24 टीम ने जब एनएम सेन्टर मिठौरा की पडताल की तो जो हकीकत सामने आई वो चौकाने वाली है।
सुबह 11 बजे एनएम सेन्टर पर ताला लटका हुआ मिला ,
खिड़किया टुटी पड़ी मिली।
दिवालो पर पशुओं के गोबर व अपशिष्ट चिपके मिले ।
आस पास के लोगों से पुछने पर पता चला कि दवाई तो चौराहे पर होती है मैडम के क्वार्टर पर ।

जानकारी प्राप्त करने हेतु सी•एम•ओ• महाराजगंज के सीयुजी फोन नम्बर  पर मामले पर यह जानकारी लेनी चाही गई कि क्या उपरोक्त मामला संज्ञान मे है कि नहीं तो सी•एम•ओ• महोदय का जबाब बिलकुल अनोखा व गैरजिम्मेदाराना था। CMO साब ने कार्यवाई का आश्वासन तो छोड़िए उल्टा हमारे टीम प्रभारी से ही सवाल खड़ा कर दिया कि- तुम्ही बताओ क्या किया जाय। अब साहब को कैसे बताये कि मोटी तनख्वाह आपकी है और सरकारी सुविधाएँ आपको प्राप्त हो रही है हम तो केवल एक कलमकार है आपके सलाहकार नहीं है आपको क्या अपना कर्तव्य याद नहीं है.
गजब है साहब।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago