ठूठीबारी-महाराजगंज। इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है। अभी पिछले दिनों नौतनवा में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें एसएसबी के जवानों ने नेपाल जा रहे एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी और मामले को खुलता देख SSB को बैकफुट पर आना पड़ा। ऐसी ही घटना बीती रात 31 मार्च की है। ठूठीबारी कोतवाली के चन्दन नदी पुल के पास सादी वर्दी में तैनात एसएससी के जवानों ने खेत से लौट रहे तीन लोगों की जमकर धुनाई कर दी। पहले तो लोगों ने बदमाश समझा लेकिन बाद में उनकी पहचान एसएसबी जवान के रुप में हुई। परिजनों ने किस मामले में ठूठीबारी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कल 31 मार्च की रात 8:00 बजे अवधेश साहनी, जलेसर देवी व बलराम साहनी अपने खेत से घर वापस आ रहे थे कि चंदन नदी पुल पर आधे दर्जन की संख्या में मौजूद लोगों ने इस परिवार के सभी सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी। परिवार को लगा कि यह बदमाश हैं इसलिए उन्होंने विरोध नहीं किया,किसी तरह जान बचा कर भाग निकले लेकिन चौराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले छेदीलाल साहनी ने इनकी पहचान एसएसबी के जवानों के रूप में की। इस मामले में छेदीलाल साहनी ने अपने पुत्र,भाइ व माता की पिटाई को लेकर प्रभारीनिरीक्षक कोतवाली ठूठीबारी को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। रिपोर्ट-सी एम त्रिपाठी ब्यूरो महराजगंज पीएनएन टीम