‘मैं एक आइपीएस की पत्नी हूं. अलीगढ़, गोरखपुर, मुरादाबाद जैसे संवदेनशील जिलों में पति के संग-संग रही हूं. लेकिन सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाने वाली एसएसपी कोठी पर ढाई घंटे तक कल जो मंजर मैंने देखा, उससे सहम गई हूं. मैंने अपने 6 और 8 साल के बच्चों की आंखों में जो खौफ देखा, उसे भूल नहीं सकती. पहले कभी वो इतनी जोर-जोर से चीख कर नहीं रोए, जितना उस शाम को.’ ये दर्द एक IPS अफसर की पत्नी का है.
सहारनपुर के एसएसपी लव कुमार की पत्नी शक्ति डॉली ने सहारनपुर में शोभायात्रा से भड़की हिंसा के बाद इस दर्द का बयां किया है. एक दैनिक अख़बार में छपी रिपोर्ट में डॉली ने कहा है, ‘उस शाम करीब साढ़े सात बजे बवाल को शांत कर जब पति घर पहुंचे तो दौड़ कर दोनों बच्चे पापा-पापा कहते हुए उनसे लिपट गए. मेरी बेटी और बेटे की आंखें रो-रो कर लाल हो चुकी थीं. कोठी में पूरी तरह से सांसद और उनके समर्थकों का कब्जा हो चुका था.’
अखबार के मुताबिक, एसएसपी की पत्नी ने कहा, ‘जैसे ही हंगामा शुरू हुआ, मैं कुछ समझ नहीं सकी. फॉलोअर ने बताया कि सांसद आए हैं. मैंने उन्हें ऑफिस में बिठाने को कहा. तभी सैकड़ों की भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. वे कैंप ऑफिस और आवास के बीच के दरवाजे को खोल कर गैलरी तक घुस गए. बच्चे ये कहते हुए रोने लगे कि मम्मी, पापा को फोन करके जल्दी बुलाओ डर लग रहा है. फॉलोअर ने दौड़ कर दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया.’