Categories: Crime

पूर्व प्रधान ने लगाया जमकर चूना, कभी आवास में तो कभी शौचालय का पैसा हज़म कर गए.

फारूख हुसैन //बी एल राज गुप्ता
लखीमपुर खीरी //निघासन=जबसे योगी सरकार आने से आमजन में भी हिम्मत आ गयी और फिर जब उन्होंने अपने पूर्व प्रधान की कारस्तानी बतायी तो मुँह खुला का खुला रह गया कि सरकार द्वारा चलाई गयी हर योजना में आम जनता को लगाया जमकर चूना और शिकायत करने पर दी लोगों को चेतावनी ।हाँ हम बात कर रहें है लखीमपुर जिले के निघासन क्षेत्र के ग्राम मझली  पुरवा की जहाँ हमारे पूर्व प्रधान ने जमकर सरकार और भोली भाली जनता को  चूना लगाया है सीधे लफ्जों में यह कहें कि भ्रष्टाचार की चर्म सीमा पार कर दी ।जब हमारे संवाददाता फारूख हुसैन  ने सरकार द्वारा चलायी गयी मुहिम के तहत जांच की तो पता चला कि अधिकतर ग्रामवासियों को सुविधाओं के नाम पर जमकर ठगा  गया है  ।आपको जानकारी देते हुए बता दे लखीमपुर जिले के निघासन क्षेत्र के ग्राम मझली  पुरवा को पूर्व प्रधान चेतराम के समय में समाजवादी सरकार में  राम मनोहर  लोहिया गाँव घोषित किया गया था  जिसमें मात्र कुछ लोगों को ही लोहिया आवास दिये गये कुछ और लोगो के आवास योजना में नाम आया भी तो हमारे पूर्व प्रधान चेतराम के द्वारा यह कहकर कर मना कर दिया गया कि आप इस आवास योजना के अनूरप आते हैं और एक बात और कि जिनको आवास मिले भी वह भी अधूरे पड़े रहे  गये क्योंकि आवास का रूपया  तीन किस्तो में आता है और उन्हें केवल दो किस्त ही प्राप्त हुई है उसमें भी दलालों ने भी अपना कमीशन लिया और एक किस्त का पैसा बैंक से ही गायब हो गया । इसी के सूचना मिलने के तहत जब हमारे संवाददाता फारूख हुसैन ने ग्रामवासियों से बात चीत की तो इस बात की पोल खुली ।ग्राम वासी संजय का कहना है की हमारी माता जी के नाम से लोहया आवास दिया गया था और उसमे अभी तक केवल दो किस्त ही हमको प्राप्त हुई हैं  और दोनो क़िस्त में प्रधान के साथ के आदमियो ने उसमे कमीशन सेट कर के पैसे ले लिये और हमारा आवास अधूरा रह गया है न तो इसमे दरवाजा लगाया गया है और न ही खिड़की और कुछ पैसा बचा भी था तो हम बैंक गए तो मैनेजर ने कहा आप का पूरा पैसा पूरा निकल गया है जो बहुत बड़े घोटाले की ओर संकेत कर रहा है और इसी तरह के हाल ग्राम वासी रविन्द्र कुमार ने भी बयां किये और कुछ यही हाल ग्राम के शौचालयों का भी है जो पूर्व प्रधान के जरिए कुछ लोगों के घरों में बनवा तो दिये गये परतु वो भी आधे अधूरे और कुछ अपने जर्जर होने के हाल खुद बंया कर रहे हैं ।शैचालय के हाल को कुछ यूँ बयां किये हिराना पत्नी  अरपुल ने जिन्होंने शौचालय में हुई भ्रष्टाचार की कहानी  कुछ यूँ बया की साथ ही यह भी बताया कि ग्राम में शौचालय न होने की वजह से लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं और हमारे मौजूदा प्रधान रमाकांत  पूरी कोशिश में जुटे है  कि सभी को सरकार द्वारा चलायी गयी हर योजना का सभी को लाभ मिला सकता ।                            
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

5 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

6 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

6 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

6 hours ago