कुंए की जहरीली गैस ने लील ली 3 जान
जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के करौर गांव में शनिवार को दोपहर बाद कुएं में गिरी गाय निकालने अंदर उतरे तीन लोगों की मौत होने से हड़कम्प मच गया। जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों एक ही परिवार के बताये जा रहे है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। इधर सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी विश्राम यादव भी मौके पर पहुंच गये और मौका मुआयना किया।
बताते हैं कि उक्त गांव में शनिवार को सब कुछ सामान्य था इसी दौरान एक गाय चरते हुए कुएं में गिर गयी। गाय के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गये। इधर गाय पालक भी कुएं के पास आ गया और अपने परिजनों को आवाज लगायी। परिजन भी एकत्र हो गये और सभी लोगों ने राय मशवरा किया। इसके बाद एक ही परिवार के चार लोग अश्वनी (40), रामबहादुर (40), अरुण (15) पुत्र शोभनाथ, श्रवण (35) पुत्र प्रेमचंद्र कुएं में उतर गये जो इस बात से अंजान थे कि कुएं में जहरीली गैस थी। कुएं में जहरीली गैस होने से तीन लोग अश्वनी, रामबहादुर और अरुण बेहोश होने लगे तभी चौथे युवक श्रवण ने चिल्लाना शुरु कर दिया। इस बीच गाय की भी मौत हो चुकी थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह चारों को बाहर निकाला फिर सभी को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
इधर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। सूचना प्राप्त होने के कुछ समय पश्चात ही एसडीएम भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।
इधर चिकित्सकों ने तीन लोगों अश्वनी, रामबहादुर, अरुण को मृत घोषित कर दिया जबकि श्रवण की हालत को गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इतनी बड़ी घटना होने से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।