Categories: Crime

गाय के बच्चे को घायल करने पर लोगों में छाया आक्रोश, चक्का जाम, पुलिस ने सूझबूझ से किया निपटारा

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी // निघासन= निघासन कोतवाली के गांव मोहबतिया बेहड़ में दूसरे समुदाय के किसान के द्वारा गाय के बच्चे को घायल करने पर लोगों में  आक्रोश छा गया ।जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने अपनी सुझबूझ से मामले को जल्द ही निपटा दिया ।

आरोप है कि निघासन कोतवाली के गांव मोहबतिया बेहड़ में दूसरे समुदाय के किसान के द्वारा बगौड़ी से एक बछिये को घायल कर दिया। रामपाल गौतम का खेत जिसे इकरार पुत्र युशुफ अली निवासी बिनौरा ने बटाई पर गन्ना बोया है, दोपहर लगभग 1 से 1:30 बजे के बीच एक बछिया घूमते हुए खेत में चली गई जिसे खेत में मौजूद इकरार ने बगोडी से उसके आगे पीछे पेरो पर वार कर घायल कर दिया। जब इस घटना को गांव के ही  लोगो ने देखा तो आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ाया जिससे वह गांव से भाग गया। 

जिसके कारण देर रात को आक्रोशित  ग्रामीणों ने  निघासन चौराहे पर आकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा पुरे फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये और लोगो को समझाया पर आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने जिसकी क्षेत्राधिकारी उमाशंकर दी गयी और उन्होंने मौके पर पहुचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की परंतु  वो नहीं माने ।उसके बाद  करीब चार घण्टे के बाद एडीसनल SP दिपेन्द्र चौधरी सिंह मोके पर पहुचे और जनता को समझाया और उन्होंने ग्रामीणों से  24 घण्टे का समय माँगा ।तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण मान गये ।आरोपी पर  धारा 429 ,11 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

19 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

20 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

21 hours ago