Categories: Crime

गाय के बच्चे को घायल करने पर लोगों में छाया आक्रोश, चक्का जाम, पुलिस ने सूझबूझ से किया निपटारा

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी // निघासन= निघासन कोतवाली के गांव मोहबतिया बेहड़ में दूसरे समुदाय के किसान के द्वारा गाय के बच्चे को घायल करने पर लोगों में  आक्रोश छा गया ।जिसके कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने अपनी सुझबूझ से मामले को जल्द ही निपटा दिया ।

आरोप है कि निघासन कोतवाली के गांव मोहबतिया बेहड़ में दूसरे समुदाय के किसान के द्वारा बगौड़ी से एक बछिये को घायल कर दिया। रामपाल गौतम का खेत जिसे इकरार पुत्र युशुफ अली निवासी बिनौरा ने बटाई पर गन्ना बोया है, दोपहर लगभग 1 से 1:30 बजे के बीच एक बछिया घूमते हुए खेत में चली गई जिसे खेत में मौजूद इकरार ने बगोडी से उसके आगे पीछे पेरो पर वार कर घायल कर दिया। जब इस घटना को गांव के ही  लोगो ने देखा तो आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ाया जिससे वह गांव से भाग गया। 

जिसके कारण देर रात को आक्रोशित  ग्रामीणों ने  निघासन चौराहे पर आकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा पुरे फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये और लोगो को समझाया पर आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने जिसकी क्षेत्राधिकारी उमाशंकर दी गयी और उन्होंने मौके पर पहुचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की परंतु  वो नहीं माने ।उसके बाद  करीब चार घण्टे के बाद एडीसनल SP दिपेन्द्र चौधरी सिंह मोके पर पहुचे और जनता को समझाया और उन्होंने ग्रामीणों से  24 घण्टे का समय माँगा ।तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण मान गये ।आरोपी पर  धारा 429 ,11 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

3 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

3 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

4 hours ago