करिश्मा अग्रवाल
अमरीका में देश के राष्ट्रपति की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शनों का क्रम जारी है। शनिवार को अमरीका का राष्ट्रपति बने ट्रम्प को 100 दिन पूरे हुए। इस अवसर पर अमरीका के कई शहरों में ट्रम्प विरोधी प्रदर्शन किये गए। इन अमरीकी शहरों में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए जिन्होंने ट्रम्प की नीतियों का विरोध किया। बहुत से लोग जयवायु परिवर्तन को ले कर ट्रम्प की नीति का विरोध करते हुए ट्रम्प रास्ते से हटो के नारे लगा रहे थे।
पिछले महीने डोनल्ड ट्रम्प ने ओबामा शासन के समय में जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए जारी की गई नीतियों को खत्म करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। अमरीकी राष्ट्रपति ने जयवायु परिवर्तन बारे में कहा था कि यह एक धोखा है। उनका कहना था कि इससे ‘कोयले को लेकर विरोध’ और ‘नौकरियां खत्म करने वाली नीति’ खत्म होंगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ट्रम्प ने अमरीकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के 100 दिन पूरे करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं जबकि अमरीका जनता ने उनका विरोध करते हुए उनसे कुर्सी छोड़ने की मांग की है।