Categories: Crime

*यूपी डायल 100 व एम्बुलेंस के पथराव पर चार आरोपी हिरासत में, अन्य की तलाश*

सुहैल अख्तर
घोसी(मऊ)। कोतवाली स्थित थानीदास के मोड़ के समीप शनिवार को दोपहर सड़क दुर्घटना में मामा भांजे की ट्रक की चपेट आने से दर्दनाक मौत हो गयी। आक्रोशित लोगों ने मौत के बाद पथराव करके तीन वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। यूपी डायल 100 पुलिस ने अपने वाहन की तोड़फोड़ और टीम पर हमला की घटना में मुकदमा दर्ज कराया जिससे चार आरोपियों को रविवार की सुबह में कोतवाली पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार किया और इनको अदालत में भेज दिया है। जबकि इस मामले तोड़फोड़ करने वाले कुल 25 अज्ञात लोगों को पुलिस ढूंढ रही है।

पूरा मामला
थानीदास मोड़ पर शनिवार की दोपहर संदीप चौहान मुन्ना पुत्र रामविलास चौहान निवासी भरथिया कादीपुर थाना कोपागंज एवं राहुल चौहान पुत्र हरख चौहान निवासी बुढ़ावर थाना दोहरीघाट ट्रक की चपेट में आ गए। संदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि राहुल ने कुछ देर बाद। घटना के बाद सूचना पर एंबुलेंस 108 एवं यूपी 100 पुलिस वाहन पहुंचे। एकत्रित भीड़ ने एंबुलेंस विलंब से पहुंचने का आरोप लगाते हुए पथराव प्रारंभ कर दिया। दोनों वाहनों के शीशे चिटक गए। भीड़ में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने एंबुलेंस चालक अर्जुन एवं मेडिकल सहायक इरफान की पिटाई कर दिया। इस बीच गंभीर रूप से घायल राहुल ने भी अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। इससे आक्रोश और बढ़ा एवं नागरिकों ने चक्काजाम कर दिया। इस दौरान दोहरीघाट से आ रही रोडवेज की बस पर भी नागरिक टूट पड़े। बस का बायां शीशा पथराव के चलते पूरी तरह से टूट गया। डायल 100 के एचसीपी पतिराम सहित एंबुलेंस एवं बस चालकों ने कोतवाली पुलिस को लगभग एक सौ अज्ञात युवकों के विरुद्ध तहरीर दी। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शनिवार की शाम से ही पुलिस वीडियोग्राफी एवं सूत्रों से पूछताछ के बाद अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई। उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी, एचसीपी लाल साहब ¨सह एवं टीम ने रविवार को भोर में लगभग चार बजे दबिश देकर थानीदास के संजय ¨सह, विशाल, संदीप और सुबोध को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल शैलेश ¨सह ने पथराव में शामिल अन्य अराजक तत्वों की भी गिरफ्तारी की बात कही है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

16 hours ago