Categories: Crime

अफ़ग़ानिस्तान – सेना के कैंप पर हमला, 10 जवान हताहत

करिश्मा अग्रवाल
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत क़ंधार में सैन्य कैंप पर सशस्त्र लोगों के हमले में 10 अफ़ग़ान सैनिक मारे गये।फ़्रांसिसी समाचार एजेन्सी एएफ़पी के अनुसार ज़िला शाह वलीकोट में किस जाने वाले हमले की त्वरित किसी भी गुट ने ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।
ज्ञात रहे कि अमरीका के नेतृत्व में सैन्य गठबंधन ने 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया था और तालेबान को सत्ता से बेदख़ल कर दिया था जिसे 15 वर्ष गुज़र चुके हैं किन्तु उस समय से अब तक अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ही जटिल है और हाल की में तालेबान ने अपने हमलों को तेज़ करने की घोषणा की थी।
अफ़ग़ान रक्षामंत्रालय ने हमलावरों की पहचान किए बिना अपने जारी बयान में कहा था कि पिछली रात अफ़ग़ानिस्तान के दुश्मनों ने ज़िला शाह वलीकोट में सेना के एक कैंप पर हमला किया। बयान में कहा गया है कि हमले में दस अफ़ग़ान सैनिक हताहत हुए जबकि 9 अन्य घायल हुए हैं, घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई गयी है। पिछले दिन अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत ज़ाबुल में तालेबान के लड़ाकों ने विभिन्न चेकपोस्टों पर एक साथ हमला किया था जिसके परिणाम में 20 पुलिसकर्मी मारे गये थे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

12 hours ago