Categories: Crime

7 मई को मनाया जायेगा 35 वां वर्षवर्धन दिवस

अब्दुल रज्जाक
जयपुर — 1008 सहत्रफणि पार्श्वनाथ जिनालय पारस विहार, मुहाना में प्रातः मनाया जा रहा है इसमें झंडारोहण दीप प्रज्जवलन चित्र अनावरण पाद प्रक्षालन शास्त्र भेंट पिच्छी परिवर्तन कमण्डल परिवर्तन आदि कार्यक्रम है।

प्रचार मंत्री प्रमोद बाकलीवाल जी ने बताया 35 वां वर्षवर्धन दिवस 7 मई को महाराज के सानिध्य व समाज के विभिन्न जगहो गणमान्य लोगों उपस्थिति ओर मुख्य आकर्षण 35 परिवारों द्वारा पाद पक्षाल व शास्त्र भेंट कार्यक्रम आयोजित होगा।

pnn24.in

Recent Posts